Kolkata doctor rape case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टरों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का समर्थन मिला है। IMA ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर जूनियर डॉक्टरों की मांग को उठाया और उसे जल्द सुलझाने का आग्रह किया।

आईएमए ने पत्र में लिखा, "बंगाल के युवा डॉक्टरों को आमरण अनशन करते हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उनकी जायज मांगों का समर्थन करता है। पश्चिम बंगाल सरकार सभी मांगों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है। शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा कोई विलासिता नहीं है।''

मुद्दा सुलझाने की अपील
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पत्र में ये भी कहा, ''हम आपसे (सीएम ममता बनर्जी) एक बुजुर्ग और सरकार के मुखिया के रूप में युवा पीढ़ी के डॉक्टरों के साथ मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं। भारत का पूरा चिकित्सा समुदाय चिंतित है और भरोसा करता है कि आप उनकी जान बचा पाएंगे।''

सुरक्षा और बेहतर सुविधा की मांग कर रहे डॉक्टर
9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था। बंगाल में अभी भी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताड़ पर हैं। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा और बेहतर कार्य स्थितियों जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।