Kolkata Doctor-Rape Murder: सीबीआई ने केस डायरी कब्जे में लेकर शुरू की जांच, अस्पताल में तोड़फोड़ से मचा हड़कंप

Kolkata Doctor-Rape Murder cbi
X
Kolkata Doctor-Rape Murder cbi
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए।

Kolkata Doctor-Rape Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है। सीबीआई टीम ने पुलिस से केस डायरी लेकर बुधवार (14 अगस्त) से जांच शुरू की। इस बीच, जिस सेमिनार रूम में महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध हुआ, उसके आसपास अचानक से रेनोवेशन का काम क्यों शुरू किया गया? क्या यह सबूत मिटाने की कोशिश है? पढ़ें, इस वारदात से जुड़े ताजा अपडेट...

1) जैसे-जैसे महिला डॉक्टर की हत्या की जांच आगे बढ़ रही है, मामला और पेचीदा होता जा रहा है। अब यह दावा किया जा रहा है कि आरजी कर हॉस्पिटल के चेस्ट मेडिसिन विभाग के जिस सेमिनार रूम में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई थी, उसके ठीक सामने रेनोवेशन का काम चल रहा है। दीवारें टूटी हुई हैं और चारों ओर ईंटें बिखरी पड़ी हैं। सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों ने सवाल खड़ा कर दिया है कि अचानक इस कमरे की मरम्मत की जरूरत क्यों पड़ी? क्या यह सबूत छिपाने की कोशिश है?

2) आरजी कर हॉस्पिटल के छात्रों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है। आखिर क्यों कई लोग उस सेमिनार हॉल तक पहुंच गए, जहां यह भयानक अपराध हुआ था? अगर कोई सबूत खो गया या मिटा दिया गया, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? क्या पुलिस ने जानबूझकर उन्हें अंदर जाने दिया? एसएफआई और डीवाईएफआई ने प्रशासन से इसका जवाब मांगा है।

3) पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने आरोप लगाया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है। फोरम ने सीबीआई को पत्र लिखकर चिंता जताई है कि रेनोवेशन के नाम पर सबूतों को नष्ट किया जा सकता है, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है। यह वीडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया।

4) कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। बुधवार को यह तय होगा कि सीबीआई की कौन सी यूनिट इस जांच को संभालेगी। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे मामले आमतौर पर स्पेशल क्राइम ब्रांच को सौंपे जाते हैं, इसलिए उम्मीद है कि इस मामले को भी स्पेशल क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा।

5) सीबीआई की मेडिकल और फोरेंसिक विशेषज्ञों की विशेष टीम बुधवार को कोलकाता पहुंचेगी। टीम सबसे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज जाएगी, जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट्स सबूत जुटाएंगे। पुलिस की अब तक की जांच और मिले सबूतों की भी समीक्षा की जाएगी।

6) मंगलवार को सीबीआई के 2 अधिकारी थाने पहुंच गए और एफआईआर की सर्टिफाइड कॉपी समेत सारे दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। इस मामले पर दिल्ली और कोलकाता के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा भी हो सकती है। अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे और अगर कोई वीडियोग्राफी की गई है, तो उसका एनालिसिस भी करेंगे।

7) कोलकाता हाईकोर्ट ने आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष को तुरंत छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि आपके पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। छात्रों के दबाव के बाद डॉक्टर घोष ने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया गया था।

8) कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। हालांकि, हैदराबाद में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्र आज भी ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि वे स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story