Kolkata FF Fatafat Result: कोलकाता एफएफ फटाफट रिजल्ट 11 दिसंबर, जानिए किसकी चमकी किस्मत

Kolkata FF Fatafat Result declared Wednesday 12 March 2025 check full list
X
कोलकाता एफएफ फटाफट में आज किसने जीती बाजी? यहां देखें
Kolkata FF Fatafat Result: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी के लिए 11 दिसंबर का रिजल्ट जारी हो रहा है। इस गेम में रोजाना 8 राउंड होते हैं और तय समय के मुताबिक, बारी-बारी से हर राउंड का रिजल्ट घोषित होता है।

Kolkata FF Fatafat Result: लॉटरी और अन्य फैंटेसी गेम्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हर कोई इसमें जीतने की चाह रखता है, लेकिन कुछ बुलंद तकदीर वालों को कामयाबी मिलती है। कोलकाता एफएफ फटाफट रिजल्ट बुधवार (11 दिसंबर) के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। यह परिणाम आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस लॉटरी ने लोगों के बीच तेजी से परिणाम देने के कारण जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।

सट्टा मटका जैसी है Kolkata FF Fatafat लॉटरी
कोलकाता एफएफ फटाफट भारत में सबसे प्रसिद्ध लॉटरी खेलों में से एक है। यह सट्टा मटका (Satta Mataka) की तरह काम करता है और खासतौर पर मिडिल और लोअर कैटेगरी के लोगों के बीच ज्यादा पसंद किया जाता है। इस खेल की लोकप्रियता का कारण यह है कि इसमें कम निवेश के साथ बड़ी रकम जीतने का मौका मिलता है और इसका परिणाम भी जल्दी आता है। हालांकि, खेल के साथ जोखिम भी जुड़ा होता है और खिलाड़ियों को सतर्क रहकर खेलना चाहिए।

ये भी पढ़ें... सट्टा और लॉटरी खेलना छोड़िए, करोड़पति बनने के लिए सफलता की कहानी

किस्मत का साथ मिले तो हाथ लगेगा बड़ा पुरस्कार
कोलकाता एफएफ फटाफट खेल में जीतने की संभावना काफी कम होती है, और लंबे समय में घर (कसीनो) के जीतने की संभावना अधिक होती है। लेकिन अगर आपकी किस्मत अच्छी हो, तो आप भी बड़ा पुरस्कार जीत सकते हैं। कोलकाता फटाफट का रिजल्ट हर दिन आठ बार घोषित किया जाता है, जिसमें सुबह से लेकर रात तक के समय शामिल होते हैं। आप इसके लाइव परिणाम आधिकारिक वेबसाइट kolkataff.in पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें... भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा खेला जाता है सट्टा? जानिए डिटेल

कोलकाता फटाफट 11.12.2024 के रिजल्ट और टाइम

बाजी टाइम Kolkata FF NO. Kolkata FF
पहली सुबह 10:00 बजे 680 4
दूसरी सुबह 11:30 बजे 250 7
तीसरी दोपहर 1:00 बजे 356 4
चौथी दोपहर 2:30 बजे 150 6
पांचवीं शाम 4:00 बजे 237 2
छठी शाम 5:30 बजे 677 0
सातवीं शाम 7:00 बजे 123 6
आठवीं रात 8:30 बजे 779 3

(Disclaimer: हरिभूमि डॉट कॉम किसी भी प्रकार के जुए या सट्टेबाजी का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है। यह खेल जोखिम भरा हो सकता है और इसे जिम्मेदारी से खेलना चाहिए)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story