Mamata Banerjee Meets Protesting Doctors: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अचानक विरोध कर रहे डॉक्टरों के धरना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। शनिवार को उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे अपनी ड्यूटी पर लौटें और राज्य सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी। ममता बनर्जी का यह कदम राज्य में डॉक्टरों और सरकार के बीच चल रहे टकराव को खत्म करने के उद्देश्य से उठाया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल का सीएम नहीं बल्कि अपनी दीदी समझकर डॉक्टर बात करने आएं। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों के विरोध स्थल का औचक दौरा किया और उनसे काम पर लौटने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य भवन के बाहर धरने पर बैठे डॉक्टर
प्रदर्शन की वजह डॉक्टरों का यह विरोध पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद शुरू हुआ। इस घटना के विरोध में डॉक्टर मंगलवार से स्वास्थ्य भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं। यह भवन पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग का मुख्यालय है, और डॉक्टर वहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।
VIDEO | Kolkata doctor rape-murder case: West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial) interreacts with junior doctors who are protesting in front of state health department headquarters in Salt Lake.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/0Tdzwrf3RR
कई बार टल चुकी है ममता और डॉक्टरों की बातचीत
सरकार और डॉक्टरों के बीच बातचीत की कई कोशिशें हुईं, लेकिन डॉक्टरों की मांग के चलते अब तक बाचती टलती रही है। डॉक्टरों ने मांग की है कि चर्चा को लाइव स्ट्रीम किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन इस मांग पर सहमति न बन पाने के कारण चर्चा आगे नहीं बढ़ पाई है। गुरुवार को ममता बनर्जी डॉक्टरों का इंतजार करती रहीं लेकिन डॉक्टर उनसे मिलने नहीं पहुंचे।
ममता बनर्जी बोलीं- आपका विरोध अहम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचकर डॉक्टरों से पांच मिनट के लिए उनकी बात सुनने की अपील की। उन्होंने कहा, "आपका विरोध बहुत अहम है, और मैं इसे सलाम करने आई हूं। मैं भी छात्र आंदोलनों का हिस्सा रही हूं, इसलिए आपकी आवाज़ को समझती हूं।" उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि वे अपनी सेवाओं पर लौटें ताकि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं फिर से सुचारु हो सकें।
सरकार की ओर से आश्वासन
ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और राज्य सरकार उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेगी। उन्होंने डॉक्टरों के विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार पूरी गंभीरता से इस मामले को देखेगी। डॉक्टरों की प्रतिक्रिया ममता बनर्जी के दौरे से विरोध स्थल पर हलचल तेज हो गई। हालांकि, डॉक्टरों ने अभी तक हड़ताल खत्म करने का कोई संकेत नहीं दिया है।