Kolkata rape-murder case update: कोलकाता रेप मर्डर केस के खिलाफ शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार, 12 सितंबर को 33वें दिन भी जारी है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने डॉक्टरों की बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। बंगाल सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया है।
जूनियर डॉक्टर चाहते थे कि ममता बनर्जी खुद बातचीत में शामिल हों और बातचीत का सीधा प्रसारण हो। लेकिन सरकार ने कहा कि बिना शर्त बातचीत होगी। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों और सरकार के बीच तनातनी बढ़ गई है।
बंगाल स्वास्थ्य भवन के बाहर डॉक्टरों का धरना जारी
बंगाल स्वास्थ्य भवन के सामने डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी है। सरकार के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि इस आंदोलन के पीछे राजनीतिक ताकतें हैं।हालांकि, डॉक्टरों ने सरकार के इन आरोपों को पूरी तरह नकारा है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस बीच, राज्य सरकार ने डॉक्टरों से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें। साथ ही डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है।
यहां देखिए और सुनिए डॉक्टरों ने क्या मांगे रखी हैं:
We all need to stand with Junior Doctors of RG Kar Medical College !
— Dr Ashwini Dalmiya (@DalmiyaDr) September 10, 2024
Supreme Court’s decision to call off strike is disappointing @IMAIndiaOrg pic.twitter.com/5CwrUs2cZH
सरकार ने दिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया है जिसमें डॉक्टरों से 10 सितंबर को शाम 5 बजे तक काम पर लौटने को कहा गया था। लेकिन डॉक्टरों ने इसे मानने से इंकार कर दिया है। दूसरी ओर, सरकार ने यह भी साफ नहीं किया है कि कोर्ट के आदेश की अवमानना करने वाले डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं। डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हैं। फिलहाल जूनियर डॉक्टरों और सरकार के बीच बातचीत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
51 डॉक्टरों के खिलाफ जांच स्थगित
आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में 51 डॉक्टरों पर लगाए गए आरोपों की जांच फिलहाल स्थगित कर दी गई। इन डॉक्टरों पर कॉलेज की प्रक्रियाओं को बाधित करने और डर का माहौल बनाने का आरोप है। अब इस मामले की जांच शुक्रवार को होगी। राज्य सरकार ने कॉलेज के भीतर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
टीएमसी नेताओं ने दी डॉक्टरों को चेतावनी
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने डॉक्टरों के आंदोलन के खिलाफ भी अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। टीएमसी के नेता हुमायूं कबीर ने चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहता है, तो हम लोग भी विरोध करेंगे। डॉक्टरों की इस हड़ताल से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, टीएमसी के नेताओं ने डॉक्टरों को 'देशद्रोही' करार देते हुए कड़ा रुख अपनाने की बात कही है।
आरोपी संजय रॉय से फिर की गई पूछताछ
इस केस की जांच में CBI की सक्रियता बढ़ गई है। CBI की टीम ने आरोपी संजय रॉय से एक बार फिर पूछताछ की है। इसके अलावा, चार जूनियर डॉक्टरों से भी पूछताछ की गई है। जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की गई। CBI ने कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से यह जानने की कोशिश की कि शुरुआती जांच कैसे की गई थी।