Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों का आतंकविरोधी अभियान तेज हो गया है। कुलगाम जिले में रविवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। सभी चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। इन आतंकियों ने कुलगाम के चिनिगाम फ्रिसल इलाके में एक घर के अंदर छिपने का खुफिया रास्ता अपनाया था। वे यहां एक अलमारी के अंदर बंकर बना छिपे हुए थे। इस बंकर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी मुठभेड़ मडेरगाम में हुई, जहां दो आतंकी मारे गए और एक सैनिक शहीद हो गया।
स्थानीय लोगों की संलिप्तता की जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना और पुलिस के अधिकारी कुलगाम के स्थानीय लोगों द्वारा आतंकवादियों को शरण देने में संलिप्तता की जांच कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाबलों के जवान चिनिगाम फ्रिसल इलाके में स्थित एक आवास में अलमारी के पीछे छिपे एक छोटे लेकिन मजबूत कंक्रीट के बंकर का खुलासा किया।
आतंकियों ने खोजा छिपने का नया तरीका
एक यूजर ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- भारतीय सेना ने कुलगाम, कश्मीर में आतंकियों का नया ठिकाना खोज निकाला, जहां वे छिपते थे। देखिए कैसे एक घर में अलमारी के पीछे बंकर बनाया गया था।
6 आतंकी मारे गए, दो जवान शहीद
बता दें कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हुए और कुलगाम में अलग-अलग एनकाउंटर में कुल 6 दहशतगर्द मारे गए, ये सभी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। कुलमाग में दोनों एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकियों का खात्मा एक बड़ी उपलब्धि है।
आर्मी चिनार कोर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय सेना के चिनार कोर ने रविवार को X पर पोस्ट किया- चिनार कोर कमांडर, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, डीजीपी जम्मू-कश्मीर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों और सभी रैंकों ने 6 जुलाई को कुलगाम में सर्वोच्च बलिदान देने वाले लांस नायक प्रदीप कुमार और सिपाही प्रवीण जांजाल प्रभाकर को श्रद्धांजलि दी।
कुलगाम में रविवार को हुए 2 एनकाउंटर
पहली मुठभेड़ मडेरगाम में हुई, जहां एक सैनिक शहीद हो गया। दूसरी मुठभेड़ कुलगाम के चिनिगाम में हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए और एक अन्य सेना का जवान शहीद हो गया। मारे गए आतंकियों में एक हिज्बुल का स्थानीय कमांडर था। चिनिगाम में मारे गए आतंकियों की पहचान यावर बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तौहीद अहमद राठेर और शकील अहमद वानी के रूप में हुई है। जबकि मडेरगाम में फैसल और आदिल मारे गए। बता दें कि इन दिनों दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है।