कुणाल कामरा के वीडियो से बवाल: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से भड़के शिवसैनिक; होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़

Kunal Kamra Video Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा को डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। कुणाल के महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाए गए वीडियो से बवाल मच गया।;

Update:2025-03-24 08:04 IST
Kunal Kamra Video ControversyKunal Kamra Video Controversy
  • whatsapp icon

Kunal Kamra Video Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा को डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। कुणाल के महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाए गए वीडियो से बवाल मच गया। कुणाल ने वीडियो में बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया है। रविवार (23 मार्च) को वीडियो सामने आते ही शिवसैनिक नाराज हो गए। गुस्साए शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। मुंबई के MIDC पुलिस थाने में कामरा के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए।

सुनिए कुणाल कामरा का गाना
कुणाल कामरा ने एक गाना गया है। कामरा ने गाया-ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय। मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय। 

वीडियो शेयर होते ही मचा बवाल
कुणाल कामरा ने गाने का वीडियो रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो सामने आने के बाद रविवार (23 मार्च) की रात बवाल हो गया। दावा किया जा रहा है कि कामरा ने गाने में एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक टिप्पणी की है। शिवसैनिकों ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस और दावा किया स्टूडियो में तोड़फोड़ की। समर्थकों ने मुंबई के MIDC पुलिस थाने में कामरा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। 

कुणाल पर FIR
शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल  कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। शिवसेना नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपमान करने और उन पर सोशल मीडिया पर लगातार हमला करने के लिए बीएनएस की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। 

कुणाल भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते 
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं। वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे। हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं। 

देवेंद्रजी, आप कमजोर गृहमंत्री हो!
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कुणाल के गाने का वीडियो सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। संजय राउत  ने 'X' पर लिखा-कुणाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टैंडप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीती पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई। उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड़ दिया। देवेंद्रजी, आप कमजोर गृहमंत्री हो!

Similar News