ललित मोदी की बढ़ी मुश्किलें: वानुअतु की नागरिकता रद्द...PM जोथम ने पासपोर्ट कैंसिल करने का दिया आदेश

Lalit Modi Citizenship Controversy
X
Lalit Modi Citizenship Controversy
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को बड़ा झटका लगा है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है।

Lalit Modi Citizenship Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को बड़ा झटका लगा है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। वानुअतु की सरकार ने कहा है कि 'केवल प्रत्यर्पण से बचने के लिए दक्षिण प्रशांत महासागर के देश की नागरिकता नहीं दी जा सकती। सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला...।

जानिए पूरा मामला
ललित मोदी 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष था। 2008 में ललित ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू किया। BCCI ने ललित को IPL का अध्यक्ष और कमिश्नर बनाया। 2010 में ललित पर IPL में करप्शन 125 करोड़ रुपए कमीशन लेने के आरोप लगे। 2010 में BCCI ने ललित को सस्पेंड कर दिया।

खिलाड़ियों की बोली में हेराफेरी सहित कई केस
2010 में ही अंडरवर्ल्ड से धमकियों का हवाला देते हुए ललित मोदी भारत से भाग कर लंदन चला गया। ED ने उसके खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया। उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया। ललित लंदन में रह रहा था। उसके खिलाफ IPL में खिलाड़ियों की बोली में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी FEMA के उल्लंघन का मामला चल रहा है।

भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए किया आवेदन
ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता ले ली। इसके बाद भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन किया। विदेश मंत्रालय ने 7 मार्च को बताया था कि ललित ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट जमा किया था। सोमवार को वानुअतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है।

इसलिए पासपोर्ट रद्द करने का दिया आदेश
वानुअतु डेली पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वनुआतु को बाद में पता चला कि ललित मोदी भारत का भगोड़ा कारोबारी है। ललित भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई रिपोर्ट्स छपी थीं। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में हुए खुलासों के बाद ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: भगोड़े ललित मोदी परिवार में प्रॉपर्टी पर घमासान: भाई समीर मोदी ने अपनी मां पर हमला कराने का लगाया आरोप, बोले- टूट गई मेरी उंगली

जानिए कहां है वानुअतु
वानुअतु दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है। यह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और फिजी के पश्चिम में स्थित है। वानुअतु 83 ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है। इसकी राजधानी पोर्ट विला है। यह देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां की आधिकारिक भाषा बिस्लामा, अंग्रेजी और फ्रेंच हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story