Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्ननोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में पुलिस ने हिरासत में लिया

Anmol Bishnoi NIA Reward
X
NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है। अनमोल बिश्नोई पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार्रवाई की गई है। अनमोल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी भी है।

Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका की कैलिफोर्निया पुलिस ने हिरासत में लिया है। अनमोल बिश्नोई पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार्रवाई की गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और महाराष्ट्र पुलिस सहित भारतीय एजेंसियां अब ​​उसके प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी की दिशा में काम पर जुट गई हैं।

अनमोल पर मुबंई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की हत्या का आरोप है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा था। अनमोल को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के साथ ही कई हाई प्रोफाइल अपराधों में आरोपी बनाया गया है।

अनमोल पर 10 लाख का इनाम है
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रखा है। अनमोल बिश्नोई पर 2022 में दर्ज 2 एनआईए मामलों में आरोप पत्र भी दाखिल किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें: भाई अनमाेल बिश्नोई पर NIA ने रखा 10 लाख का इनाम, जानिए क्या है मामला

मुंबई क्राइम ब्रांच ने की थी प्रत्यर्पण की मांग
पिछले महीने मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह 'भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है।

सलमान खान के घर फायरिंग का है आरोपी
14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के मामले में लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बनाया गया था। सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अप्रैल में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

अब तिहाड़ में आफताब पूनावाला की सुरक्षा बढ़ाई गई
तिहाड़ जेल प्रशासन ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा बढ़ा दी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में पता चला है कि बिश्नोई गिरोह की ओर से आफताब पूनावाला को निशाना बनाए जाने की योजना थी।

यह भी पढ़ें : कार्रवाई: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की तलाश में जुटी गुरुग्राम पुलिस, जानिए किस मामले में दर्ज हुई FIR

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story