'अमरेली का आदमखोर': घात लगाए बैठे शेर ने बच्चे को मार डाला; सिर्फ सिर और हड्डियां मिलीं

Lion ate child who had gone to fetch water from river in Amreli, read painful story
X
'अमरेली का आदमखाेर': घात लगाए बैठे शेर ने बच्चे को मार डाला; सिर्फ सिर और हड्डियां मिलीं
गुजरात के अमरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नदी में पानी भरने गए 7 साल के बच्चे पर घात लगाए बैठे बब्बर शेर (Lion) ने हमला बोल दिया। शेर बच्चे को नोच- नोचकर खा गया।

Amreli lion attacked: गुजरात के अमरेली (Amreli) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नदी में पानी भरने गए 7 साल के बच्चे पर घात लगाए बैठे बब्बर शेर (Lion) ने हमला बोल दिया। बच्चा भागा लेकिन शेर ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। शेर ने बच्चे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। आदमखोर बच्चे को नोच- नोचकर खा गया। कुछ देर बाद परिजन पहुंचे तो उन्हें सिर्फ सिर, पैर और कुछ हड्डियां मिली। बच्चे की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। दर्दनाक घटना पनिया गांव की है।

एमपी का परिवार पेड़ काटने गया था गुजरात
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश निवासी नारू बारिया अपने परिवार के साथ अमरेली के पनिया गांव में बबूल के पेड़ काटने का काम करने गए थे। नारू बारिया सहित अन्य मजदूर झोपड़ी बनाकर खुले आसमान के नीचे रहते हैं। बुधवार को सुबह नारू का 7 साल का बेटा राहुल बारीया दो अन्य लड़कियों के साथ नदी से पानी भरने के लिए गया था।

झाड़ियों में घाट लगाए बैठा था शेर
नदी के पास झाड़ियों में घात लगाए बैठइे शेर ने बच्चों पर हमला बोल दिया। दोनों लड़कियां भागने में सफल रहीं, लेकिन शेर ने राहुल को दबोच लिया। शेरा घटीटकर राहुल को बबूल के पेड़ के पास ले गया। शेर ने बच्चे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। लड़कियों ने घर आकर माता-पिता को शेर के हमने की घटना बताई।

सिर और और हड्डियां मिलीं
परिजन दौड़कर नदी के पास पहुंचे। तलाश की तो केवल राहुल का सिर और पैर के निचले हिस्से की हड्डियां ही मिली। बच्चे की मौत के बाद परिजन चीखने लगे। सूचना पर प्रशासन और वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग के मुताबिक, सूचना के बाद टीम सक्रिय हुई। 2 घंटे के अंदर शेर का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद शेर को क्रांकच एनीमल केर सेंटर भेजा दिया है। शेर ने बच्चे पर हमला क्यों किया? कारण जानने के लिए वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story