Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग के डेटा में 544 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का जिक्र, सीईसी राजीव कुमार ने दूर किया कंफ्यूजन

Mistake in election commission Data
X
Mistake in election commission Data
Lok Sabha Election 2024: देश में इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। पहला फेस 19 अप्रैल से शुरू होगा और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट का ऐलान 4 जून को होगा।

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 अलग-अलग चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 543 लोकसभा सीटों का परिणाम 4 जून को एक साथ घोषित किया जाएगा। लेकिन चुनाव आयोग की ओर से जारी डेटा को जोड़ने पर एक सीट ज्यादा होने से कंफ्यूजन पैदा हो गया। दरअसल, इलेक्शन कमीशन ने चरण दर चरण लोकसभा सीटों की संख्या 544 बताई। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर सवाल पूछे जाने पर सीईसी राजीव कुमार ने कंफ्यूजन दूर किया।

चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, चुनाव की तारीखें, लोकसभा सीटें और राज्यों की संख्या इस प्रकार है। (पढ़ें पूरी खबर...)

पहला चरण: 19 अप्रैल, 102 सीटें
दूसरा चरण: 26 अप्रैल, 89 सीटें (मणिपुर की एक सीट पर दो चरणों में मतदान होगा)
तीसरा चरण: 07 मई, 94 सीटें
चौथा चरण: 13 मई, 96 सीटें
पांचवां चरण: 20 मई, 49 सीटें
छठा चरण: 25 मई, 57 सीटें
सातवां चरण: 01 जून, 57 सीटें

चुनाव परिणाम: 4 जून 2024
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को एक साथ घोषित किए जाएंगे। इसी दिन आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव परिणाम भी सामने आएंगे। साथ ही अलग-अलग राज्यों की 56 विधानसभा पर उपचुनाव के रिजल्ट का भी ऐलान होगा।

लोकसभा सीटों की संख्या 544 क्यों?
इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी डेटा के हिसाब से सीटों की संख्या का योग करें तो 102+89+94+96+49+57+57= 544 आंकड़ा आ रहा है, जबकि देश में लोकसभा की कुल सीटें 543 जिन पर चुनाव होने हैं। ऐसे में एक सीट का अंतर चुनाव आयोग की चूक मानी जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं है। लोकसभा सीटों की संख्या को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मणिपुर की एक लोकसभा सीट पर दो चरणों में चुनाव हो रहा है। इसलिए सीटों की संख्या जोड़ने पर 544 हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story