Congress Candidates 14th List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 14वीं लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया हैं। इसमें गोवा के 2, एमपी के 3 और दमन & दीव के 1 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है।
एमपी की बची 3 सीटों पर ऐलान
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बाकी बची 3 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। पूरी खबर पढ़ें...
गोवा के 2 उम्मीदवारों का ऐलान
कांग्रेस ने नॉर्थ गोवा से रमाकांत खलप को उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं साउथ गोवा कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस के नाम का ऐलान किया गया है। गोवा में 2 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जो तीसरे चरण (7 मई) में होगी।
दादरा और नगर हवेली से उम्मीदवार का ऐलान
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली (एसटी) में कांग्रेस ने अजीत रामजीभाई महला को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।
पहले जारी हो चुकी 13 लिस्ट
इसके साथ ही अब तक कांग्रेस की ओर से 241 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी इससे पहले 13 लिस्ट के जरिए 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे।