Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब नई सरकार गठन की जोर आजमाइश चल रही है। कैबिनेट की सिफारिश पर बुधवार शाम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया। NDA ने तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा। इसके बाद शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। इसमें सरकार गठन की तैयारियों पर चर्चा हुई। अब नरेंद्र मोदी एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं के साथ 7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश कर करेंगे। इसी दिन संसदीय दल की बैठक होगी। नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारी की जा रही है।
#WATCH | NDA leaders held a meeting today at 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi pic.twitter.com/xuxjDjYKaI
— ANI (@ANI) June 5, 2024
मोदी 8 जून को तीसरी बार ले सकते हैं शपथ
- पीएम आवास पर एनडीए की मीटिंग में 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए। इनमें जेडीयू नेता नीतीश कुमार, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, रालोद के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल और हम के जीतनराम मांझी शामिल हैं।
Congratulations to PM Shri @narendramodi Ji on being unanimously elected as the leader of the NDA. The last 10 years stand out as an era of large-scale development and welfare under the visionary leadership of Modi Ji. The NDA is firmly committed to serving the nation and its… pic.twitter.com/NRtSfwka2V
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 5, 2024
- सूत्रों के मुताबिक, नई एनडीए सरकार गठन के लिए बुलाई गई बैठक करीब एक घंटा चली। इसमें सभी पार्टियों ने अपने-अपने समर्थन पत्र सौंपे। सभी दल नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुनने पर सहमत हैं, हालांकि 7 जून को संसदीय दल की बैठक में औपचारिक तौर पर मुहर लगेगी।
- इससे पहले मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई। फिर नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गए। उन्होंने द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार शपथ ले सकते हैं।
Prime Minister Narendra Modi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The Prime Minister tendered his resignation along with the Union Council of Ministers. The President accepted the resignation and requested the Prime Minister and the Union Council of Ministers… pic.twitter.com/SHIj1UMWpY
— ANI (@ANI) June 5, 2024
पीएम मोदी ने नीतीश और नायडू को किया फोन
बता दें कि 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को दो-तिहाई बहुमत हासिल करने से चूक गई। पार्टी ने एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह 300 सीटों के आंकड़े के भीतर ही सिमटकर रह गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में तीसरी बार लगातार एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की बात कही थी। उन्होंने अपने भाषण में सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू का जिक्र भी किया था। बाद में पीएम मोदी ने खुद दोनों नेताओं को फोन कर शाम को होने वाली एनडीए दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कहा।
NDA में टीडीपी दूसरी और जेडीयू तीसरा बड़ा दल
- लोकसभा चुनाव नतीजे मंगलवार को सामने आए। इनमें बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं और एनडीए 292 सीट जीतने में कामयाब रहा। उसने 543 लोकसभा सीटों के लिए जरूरी 272 के बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। जबकि कांग्रेस की अगुआई वाले I.N.D.I.A. ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं।
- बिहार और यूपी जैसे बड़े राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले खराब रहा। लेकिन बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए 40 में से 30 सीटों पर कब्जा कर पाया है। एनडीए में तेलुगु देशम पार्टी 15 सीटों के साथ दूसरी और जेडीयू 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। बिहार में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) 5 सीटों पर सीट दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं, जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवास मोर्चा (हम) को एक सीट मिली है।