Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां राजनीतिक दलों की ओर से जोर-शोर से जारी हैं। भाजपा ने पहली सूची में 195 और कांग्रेस ने 39 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अब दूसरी सूची के संभावित नामों पर विचार मंथन किया जा रहा है।
भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार को होनी है। इसमें यूपी-एमपी, राजस्थान हरियाणा सहित अन्य स्टेट के प्रत्याशियों पर विचार मंथन होगा। के केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद भाजपा अपनी दूसरी सूची भी जारी कर सकती है। भाजपा की दूसरी सूची में 150 से ज्यादा नाम होने की संभावना जताई जा रही है।
इधर, कांग्रेस मुख्यालय में भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया जारी है। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद अब हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श कर उम्मीदवारों की दूसरी सूची फाइनल की जाएगी। कांग्रेस कार्यालय में रविवार को हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें भूपेंद्र हुड्डा सहित अन्य सीनियर नेता शामिल हुए।