Logo
PM Modi Chimur Rally Speech: पीएम मोदी ने मंगलवार, 12 नवम्बर को महाराष्ट्र के चिमूर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा।

PM Modi Chimur Rally speech: पीएम मोदी ने मंगलवार, 12 नवम्बर को महाराष्ट्र के चिमूर में रैली को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने  कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है। इस क्षेत्र ने क्या कुछ नहीं झेला। नक्सल की आग में युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया। कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ खूनी खेल दिए हैं। ये हमारी सरकार है जिसने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है। आज यह पूरा क्षेत्र खुलकर सांस ले रहा है।

महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं है। अघाड़ी वालों ने सिर्फ विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी की है। कामों को अटकाना, लटकाना और भटकाने में कांग्रेस वाले इसमें डबल पीएचडी हैं, एक्सपर्ट हैं। ढाई साल में इसने मेट्रो से लेकर वाधवान पोर्ट तक सभी कामों को लटकाने का काम किया है। 

मैं गरीबों की मुश्किलों की समझता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि आज चिमूर और गढ़चिरौली क्षेत्र में नए अवसर बन रहे हैं। इस क्षेत्र में नक्सलवाद फिर से हावी नहीं हो जाए। इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों को यहां फटकने भी नहीं देना है। बीजेपी और महायुति सरकार सबका साथ और सबका विकास के मंत्र के साथ काम कर रही हैं। मैं गरीबों के जीवन की मुश्किलों को समझता हूं इसलिए गरीबों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। नई सरकार बनते ही हमने आयुष्मान योजना का लाभ 70 वर्ष से ज्यादा बुजुर्गों को दे दिया। 

यहां सुने पीएम मोदी का पूरा भाषण

बीजेपी के संकल्प पत्र की तारीफ की
पीएम मोदी ने कहा कि देश की युवा शक्ति और महाराष्ट्र के विकास के लिए बीजेपी ने शानदार संकल्प लिए गए हैं। आई यूनिवर्सिटी बात हो, वाटर ग्रीड प्रोजेक्ट हो, हर घर से पाइप से पानी हो, देहात में पक्का घर हो, डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना हो। इसमें महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने की बहुत सारी योजनाओं को पेश किया गया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों को इस संकल्प पत्र के लिए बधाई देता हूं। यह संकल्प पत्र अगले पांच साल के लिए महाराष्ट्र के विकास की गारंटी बनेगा।

डबल इंजन की सरकार मतलब विकास की डबल रफ्तार
पीएम मोदी ने कहा कि महायुति के साथ साथ केंद्र में एनडीए की सरकार यानि कि महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास की रफ्तार डबल होगी। महाराष्ट्र के लोगों ने पिछले ढाई साल में विकास की डबल रफ्तार को देखा है। आज महाराष्ट्र देश का वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा विदेशी निवेश हो रहा है। यहां नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। महाराष्ट्र में कम से कम एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रही है और कई रेल रूटों का विस्तार हो रहा है। 

महाविकास अघाड़ी ने कई विकास कार्यों को रोका
पीएम मोदी ने कहा कि महायुति किस स्पीड से काम करती है और ये महाविकास अघाड़ी वालों की जमात किस तरह से विकास कार्यों को रोकते हैं ये चंद्रपुर वालों से बेहतर कौन समझ सकता है। यहां के लोग दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे। लेकिन, कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने कभी काम नहीं होने दिया। हमारी सरकार ने नागपुर से गढचिरौली वाली लाइन का काम पूरा होने की कगार पर है। आप लोगों को यह सुविधा मिलेगी। आपका समय और पैसा बचेगा। 

कांग्रेस समाज को जातियों में बांटना चाहती है
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस समाज में फूट डालने की कोशिश कर रही है। यह एक समाज को दूसरे समाज से लड़वाना चाहती है। कांग्रेस का मकसद आदिवासी समाज को जातियों में बांटना है, जिससे उनकी पहचान और ताकत कमजोर हो जाए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की यह साजिश सफल न हो, इसके लिए सभी समाज को एकजुट रहना होगा।

कांग्रेस आरक्षण विरोधी है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर चिढ़ती है। अगर आदिवासी और पिछड़े समाज में एकजुटता नहीं रही, तो कांग्रेस सबसे पहले उनका आरक्षण छीन लेगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार की मानसिकता है कि वह आदिवासियों को आगे बढ़ने नहीं देती। आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, और आदिवासियों के उन्नति में बाधाएं पैदा की। 

किसानों को कई लाभ दे रही महायुति सरकार
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए किसानों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि महायुति सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और किसान सम्मान निधि योजना सहित नमो शेतकरी योजना का लाभ दे रही है। पीएम ने कहा कि भाजपा और महायुति सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर चल रही है।

धारा 370 हटाने का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ एकीकरण हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके सहयोगी फिर से 370 लागू करने का समर्थन कर रहे हैं, जो पाकिस्तान की इच्छा के अनुरूप है। पीएम मोदी ने कहा कि धारा 370 के कारण महाराष्ट्र के कई वीर सैनिकों ने कश्मीर में अपनी जान दी, और इसका खामियाजा देश को उठाना पड़ा। 

5379487