INDIA Bloc: ममता बनर्जी ने INDIA ब्लॉक को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिससे विपक्षी खेमे में हलचल तेज हो गई है। ममता बनर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा दिया कि कि इंडिया बलॉक मैंने बनाया। अगर इसकी अगुवाई करने वाले ठीक ढंग से इस ब्लॉक को नहीं चला सकते तो मुझे बोलें। मुझे मौका मिला तो मैं इसकी अगुवाई बेहतर तरीके से कर सकती हूं। ममता ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में बैठे-बैठे ही इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर सकती हूं।

ममता के इस बयान से विपक्षी खेमे में इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) के लीडरशिप को लेकर नई बहस छिड़ गई है। समाजवादी पार्टी और शिवसेना (UBT) ने ममता गांधी का समर्थन किया है। वहीं, बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

सपा और शिवसेना ने किया ममता का समर्थन
ममता बनर्जी के बयान का शिवसेना (UBT) और समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "हम ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन की प्रमुख भागीदार के रूप में देखना चाहते हैं। जल्द ही हम उनसे कोलकाता में चर्चा करेंगे।" वहीं, सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि ममता का प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में प्रभावी रहा है। अगर सभी सहमत हों, तो सपा उनका समर्थन करेगी।  

भाजपा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना  
भाजपा ने ममता के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टी इसकी लीडरशिप से खुश नहीं है। विपक्षी पार्टियों को लीडरशिप पर भरोसा नहीं है। बीजेपी ने कहा, 'ममता के बयान से साफ है कि विपक्ष को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भरोसा नहीं है। विपक्ष के कई नेता राहुल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी मानते हैं।' भाजपा ने यह भी दावा किया कि INDIA ब्लॉक के भीतर नेतृत्व को लेकर गंभीर मतभेद हैं।  

ये भी पढें: बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमले को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र को घेरा, UN से की शांति बल भेजने की मांग

चुनाव रणनीति पर ममता की दो टूक  
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर ममता बनर्जी ने साफ कहा कि चुनाव रणनीति सिर्फ बूथ कार्यकर्ताओं के जरिए ही सफल हो सकती है। उन्होंने कहा, 'रणनीतिकार सिर्फ योजना बनाते हैं, लेकिन वोटर्स को बूथ तक लाने का काम कार्यकर्ताओं का है। चुनावी रणनीतिकार सिर्फ आर्टिस्ट हैं, जो पैसे के लिए काम करते हैं।  चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं की जमीनी समझ सबसे जरूरी है।  बिना जमीनी कार्यकर्ताओं की मेहनत के चुनाव नहीं जीत सकते। 

ये भी पढें: पश्चिम बंगाल में बाढ़: ममता बनर्जी ने झारखंड को ठहराया जिम्मेदार, सीमा तीन दिनों के लिए सील, आंदोलन करने की दी चेतावनी

TMC के उत्तराधिकारी को लेकर कही ये बात
ममता बनर्जी ने TMC में उत्तराधिकारी को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि पार्टी एक अनुशासित ढांचे के तहत काम करती है। उन्होंने कहा, "मेरे बाद पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, यह पार्टी तय करेगी। हमारे पास अनुभवी और नए चेहरे हैं, जो मिलकर भविष्य का निर्णय लेंगे।" हालांकि, ममता ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी के अन्य नेताओं के बीच मतभेद की खबरों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।