Logo
Mann Ki Baat :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल के आखिरी और 'मन की बात' के 117वें एपिसोड में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने महाकुंभ, WAVES समिट और बस्तर ओलंपिक जैसे विषयों का जिक्र किया। जानें क्या कहा।

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (29 दिसंबर) को साल के आखिरी और 'मन की बात' के 117वें एपिसोड में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस साल के नौवें एपिसोड में पीएम ने महाकुंभ, WAVES समिट और बस्तर ओलंपिक जैसे विषयों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ नफरत और विभाजन को मिटाने का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से इस आयोजन से प्रेरणा लेने की अपील भी की। पीएम मोदी ने संविधान दिवस और कालाहांडी की सब्जी क्रांति जैसे प्रयासों की भी सराहना की।  

महाकुंभ देता है एकता और समर्पण का संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ समाज के लिए संकल्प लेने का मौका है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में पहली बार AI चैटबॉट की मदद ली जाएगी। यह चैटबॉट 11 भाषाओं में जानकारी देगा और टेक्स्ट या वॉयस के माध्यम से मदद करेगा। पीएम ने लोगों से अपील की कि महाकुंभ में शामिल होकर समाज में नफरत और विभाजन को खत्म करने का संकल्प लें।  

यहां सुनें 'मन की बात' का 117वां एपिसोड:

WAVES समिट का किया जिक्र
पीएम मोदी ने पहली बार देश में होने वाले 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट' (WAVES) का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। यह समिट दावोस की तर्ज पर होगा। इस कार्यक्रम में दुनियाभर से मीडिया और मनोरंजन जगत के दिग्गज भारत आएंगे।  

बस्तर ओलंपिक की तारीफ की
पीएम मोदी ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक अनोखा आयोजन है। पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर, कभी माओवादी हिंसा का गवाह था, लेकिन अब खेलों के जरिए नई पहचान बना रहा है। इस आयोजन का शुभंकर 'वन भैंसा' और 'पहाड़ी मैना' है। बस्तर ओलंपिक क्षेत्रीय संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने का प्रतीक बन गया है।  

कालाहांडी की सब्जी क्रांति का भी किया जिक्र 
पीएम ने ओडिशा के कालाहांडी की सब्जी क्रांति की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि यह क्रांति 10 किसानों के एक छोटे समूह से शुरू हुई थी। आज 200 से ज्यादा किसान इसमें शामिल हैं। 45 महिलाएं भी इस क्रांति का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  'किसान उत्पाद संघ' के जरिए किसानों के सफलता की यह कहानी प्रेरणा देने वाली है। 

संविधान दिवस पर नागरिकों से अपील
पीएम मोदी ने संविधान दिवस पर नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और इससे जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने 'constitution75.com' वेबसाइट का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नागरिकों को संविधान से जुड़ने का एक माध्यम है। इस वेबसाइट पर संविधान को पढ़ने और अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करने की सुविधा है।  

'मन की बात' को सुनते हैं 27 करोड़ लोग
प्रधानमंत्री की 'मन की बात' अब एक ऐसा रेडियो कार्यक्रम बन गया है जिसे करोड़ों लोग सुनते हैं। इसे 22 भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। इसके 100वें एपिसोड का प्रसारण न्यूयॉर्क के यूनाइटेड नेशंस मुख्यालय में भी हुआ। 27 करोड़ लोग इसे सुनते हैं। ऐसे में यह जन संवाद का प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है। 

5379487