Maoist Encounter: तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में टॉप कमांडर समेत 7 माओवादियों को किया ढेर

Telangana Maoist Encounter
X
Telangana Maoist Encounter
Maoist Encounter: तेलंगाना में पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ से सटे जंगलों में मुठभेड़ को अंजाम दिया। एनकाउंटर में शीर्ष कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।

Maoist Encounter: तेलंगाना के मुलुगु जिले में रविवार सुबह पुलिस और माओवादियों (Maoists) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ एतुरंगारम मंडल के छत्तीसगढ़ से सटे चलपाका इलाके के घने जंगलों में हुई। पुलिस ने माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

दो AK-47 राइफलें बरामद हुईं
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि माओवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच आमना-सामना (Police Encounter) हुआ। जवानों ने एनकाउंटर वाली जगह से दो AK-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया है।

टॉप माओवादी कमांडर की मौत का दावा
यह मुठभेड़ एतुरंगारम के जंगलों में हुई, जो माओवादियों का एक सक्रिय इलाका माना जाता है, जो छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए माओवादियों में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी का टॉप कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना शामिल हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

सितंबर में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले, सितंबर 2024 में तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब 6 माओवादी मारे गए थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

माओवादी गतिविधियों पर सख्ती
तेलंगाना पुलिस सीमावर्ती इलाकों में माओवादी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए लगातार गश्त और जंगलों में तलाशी अभियान चला रही है। माओवादियों के ठिकानों पर निगरानी बढ़ाई गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story