महाराष्ट्र और झारखंड में 20 नवंबर को मतदान होगा। साथ ही 14 अन्य राज्यों की कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त उपहार जब्त किए हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड में कुल 858 करोड़ रुपये की नकद जब्त किया गया है। यह आंकड़ा 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 7 गुना अधिक है। 2019 में चुनाव के समय महाराष्ट्र में 103.61 और झारखंड में 18.76 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी।
दो दिनों तक कड़ाई के निर्देश
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी एजेंसियों, केंद्रीय पर्यवेक्षकों और पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनावों में धनबल की भूमिका पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। अगले दो दिनों तक कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक जीप से 3.70 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। बुलढाणा जिले के जामोद एसी में 4.51 करोड़ रुपये का 4500 किलोग्राम गांजा तब्त किया गया। रायगढ़ में 5.20 करोड़ रुपये की चांदी की छड़ें भी मिलीं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव 2024: किसकी बनेगी सरकार और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? Satta Bazar का चौंकाने वाला सर्वे
झारखंड में ये सामग्री जब्त की गई
झारखंड में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक नकदी जब्त की गई है। मगर इस बार चुनाव आयोग का अधिक फोकस अवैध खनन पर था। नतीजा यह हुआ कि प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध खनन सामग्री और मशीनों को जब्त किया है। साहिबगंज जिले के राजमहल में 2.26 करोड़ रुपये की अवैध खनन सामग्री जब्त की गई। पड़ोसी राज्यों से आने वाली नशे की खेप पर भी प्रवर्तन एजेंसियों की निगाह थी। डाल्टनगंज में 687 किलोग्राम पोस्ता भूसा और हजारीबाग में 48.18 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
राजस्थान में शराब की खेप बरामद
चुनाव आयोग की सख्ती के चलते कई स्थानों पर भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई। राजस्थान के नागौर में शराब के 449 कार्टून को बरामद किया गया। आयोग का कहना है कि कड़ी निगरानी की वजह से ही जब्ती में इजाफा हुआ है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। इसी दिन झारखंड की बाकी सीटों पर वोटिंग होगी। झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था। 23 नवंबर को मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण के चुनाव में 65.27% हुआ मतदान, 683 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद