कौन हैं आनंद कुमार?: मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से क्यों हटाया?, पढ़िए BSP सुप्रीमो की [X] पोस्ट...

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की चीफ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के बाद अब भाई आनंद कुमार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मायावती ने आनंद कुमार  को नेशनल कोऑर्टिनेटर पद से हटा दिया है।;

Update: 2025-03-05 06:49 GMT
Mayawati Big Action
Mayawati Big action: after nephew Akash Anand, brother Anand Kumar removed post National Coordinator
  • whatsapp icon

Mayawati Big Action: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की चीफ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के बाद अब भाई आनंद कुमार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मायावती ने बुधवार (5 मार्च) को आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। BSP सुप्रीमो ने आनंद की जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। आनंद कुमार अब सिर्फ बसपा के उपाध्यक्ष रहेंगे।  

आकाश आनंद को हटाया था 
बता दें कि मायावती ने दो दिन पहले बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था। अब उन्होंने आकाश के पिता आनंद कुमार से नेशनल कॉर्डिनेटर का पद ले लिया हैं। हालांकि, वो बसपा के उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

पढ़िए मायावती ने  'X' पर क्या लिखा...
मायावती ने सोशल मीडिया PLATFORM 'X' पर लिखा है कि  काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा और समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाया था। उन्होंने पार्टी और मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।

रणधीर को दी नई ज़िम्मेदारी 
मायावती ने आगे लिखा- ऐसे में आनंद कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है। 

'देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे' 
बसपा सुप्रीमो ने फिर लिखा है कि इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

जानिए कौन हैं आनंद कुमार? 
आनंद कुमार मायावती के भाई और आकाश आनंद के पिता हैं। आनंद कुमार बसपा के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। आनंद को मायावती का बेहद भरोसेमंद माना जाता है। आकाश आनंद से उलट आनंद कुमार ज्यादातर पर्दे के पीछे से ही पार्टी में अपनी भूमिका अदा करते रहे हैं। आंनद कुमार रैलियों आदि से दूर रहे हैं। उन्हें मायावती के साथ रैलियों में भी नहीं देखा जाता है। राजनीति में सक्रिय होने के बाद आकाश आनंद न सिर्फ कई राज्यों के प्रभारी बनाए बल्कि पार्टी के स्टार प्रचारक भी रहे हैं।

Similar News