Video: मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस का ट्रक से टक्कर, बोदवड स्टेशन पर हुआ हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

Mumbai-Amravati Express accident: मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन का एक ट्रक से टक्कर हो गया। यह हादसा भुसावल डिवीजन के बोदवड रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।;

Update:2025-03-14 12:52 IST
Mumbai-Amravati Express accidentmumbai-amravati-express-truck-collision-bodwad
  • whatsapp icon

Mumbai-Amravati Express accident: शुक्रवार (14 मार्च) को मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन का एक ट्रक से टक्कर हो गया। यह हादसा भुसावल डिवीजन के बोदवड रेलवे स्टेशन पर हुआ, जो भुसावल और बदनेरा सेक्शन के बीच स्थित है। घटना तब हुई जब ट्रक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की, जिसके बाद ट्रेन से टक्कर हो गई।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में ट्रक चालक या ट्रेन के किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हुआ, लेकिन सुबह 8:50 बजे तक इसे फिर से बहाल कर दिया गया।

रेलवे अधिकारियों का बयान
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) डॉ. स्वप्नील निला ने बताया, "आज सुबह भुसावल डिवीजन के बोदवड स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12111, जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमरावती के लिए चल रही थी, का एक हादसा हुआ। एक ट्रक ने बंद क्रॉसिंग को अनधिकृत रूप से पार करने की कोशिश की, जिसके बाद टक्कर हो गई। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन इसके कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ। अब ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है और ट्रेनें चल रही हैं। यह घटना सुबह लगभग 4:30 बजे हुई थी।"

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक ट्रेन से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और यात्रियों की सुरक्षा बरकरार रही।

रेलवे ट्रैफिक बहाल
हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया। कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था, लेकिन जल्द ही इसे फिर से शुरू कर दिया गया। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सफर के दौरान सतर्क रहें और रेलवे नियमों का पालन करें।

Similar News