गर्मजोशी से मिले मोदी और योगी: चुनाव नतीजों के बाद योगी ने गुलदस्ता देकर किया प्रणाम, नरेंद्र मोदी ने थपथपाई पीठ

Modi-Yogi Meeting: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद शुक्रवार को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। मौका था पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में बुलाई गई एनडीए सांसदों और मुख्यमंत्रियों की बैठक का। इस दौरान दोनों नेताओं (मोदी-योगी) की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चर्चा हो रही है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद मोदी और योगी की इस मुलाकात में कोई खास संदेश छिपा है।
मोदी योगी ❣️🔥👏pic.twitter.com/YJ27riq58V
— 𝐑𝐚𝐣𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐡𝐮𝐤𝐥𝐚 (@avadhiraj) June 7, 2024
नई सरकार गठन के लिए नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में नेता चुन लिया गया। वे रविवार (9 जून) को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। संसद के सेंट्रल हॉल में जुटे एनडीए नेताओं और सांसदों ने नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
मोदी-योगी की मुलाकात में गर्मजोशी
एनडीए की बैठक के बाद मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भेंट की और उनका अभिवादन किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी को गुलदस्ता देकर प्रणाम किया, तो मोदी ने योगी की पीठ थपथपाई। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मोदी और योगी की इस मुलाकात ने एक अलग संदेश दिया है। दोनों नेताओं के बीच काफी गर्मजोशी दिखी। जिसने मोदी और योगी के बीच के विश्वास और सहयोग को उजागर किया है।
'एनडीए विकसित भारत के लिए संकल्पित'
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया- "एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 140 करोड़ परिजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय!"
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, NDA संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में NDA परिवार 'आत्मनिर्भर…
राजनाथ सिंह ने रखा था मोदी के लिए प्रस्ताव
संसद के संविधान कक्ष में एनडीए की बैठक की औपचारिक शुरुआत के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया। इसके बाद सभी नेताओं ने ध्वनि मत से मोदी को अपना नेता चुन लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में बताया कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह 9 जून को शाम 7.15 बजे होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS