गर्मजोशी से मिले मोदी और योगी: चुनाव नतीजों के बाद योगी ने गुलदस्ता देकर किया प्रणाम, नरेंद्र मोदी ने थपथपाई पीठ

Narendra Modi Yogi Meeting
X
Narendra Modi Yogi Meeting
Modi-Yogi Meeting: पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को एनडीए के नए सांसदों और मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। चुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी और मोदी की मुलाकात हुई।

Modi-Yogi Meeting: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद शुक्रवार को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। मौका था पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में बुलाई गई एनडीए सांसदों और मुख्यमंत्रियों की बैठक का। इस दौरान दोनों नेताओं (मोदी-योगी) की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चर्चा हो रही है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद मोदी और योगी की इस मुलाकात में कोई खास संदेश छिपा है।

नई सरकार गठन के लिए नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में नेता चुन लिया गया। वे रविवार (9 जून) को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। संसद के सेंट्रल हॉल में जुटे एनडीए नेताओं और सांसदों ने नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

मोदी-योगी की मुलाकात में गर्मजोशी
एनडीए की बैठक के बाद मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भेंट की और उनका अभिवादन किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी को गुलदस्ता देकर प्रणाम किया, तो मोदी ने योगी की पीठ थपथपाई। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मोदी और योगी की इस मुलाकात ने एक अलग संदेश दिया है। दोनों नेताओं के बीच काफी गर्मजोशी दिखी। जिसने मोदी और योगी के बीच के विश्वास और सहयोग को उजागर किया है।

'एनडीए विकसित भारत के लिए संकल्पित'
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया- "एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 140 करोड़ परिजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय!"

राजनाथ सिंह ने रखा था मोदी के लिए प्रस्ताव
संसद के संविधान कक्ष में एनडीए की बैठक की औपचारिक शुरुआत के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया। इसके बाद सभी नेताओं ने ध्वनि मत से मोदी को अपना नेता चुन लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में बताया कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह 9 जून को शाम 7.15 बजे होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story