NDA Meeting LIVE Updates: एनडीए की बैठक में सहयोगी दलों ने पारित किया प्रस्ताव, नरेंद्र मोदी को चुना गया गठबंधन का नेता

NDA Meeting LIVE Updates
X
NDA Meeting LIVE Updates
NDA Meeting LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को खुद फोन कर इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा। NDA में टीडीपी 15 सीटों के साथ दूसरी तो नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। 

NDA Meeting LIVE Updates: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद एनडीए ने नई सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग कर दी। इसबीच, दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई गई, जो कि एक घंटा चली। इस दौरान एनडीए सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में 10 से अधिक दलों ने तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान प्रस्ताव पास कर नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया।

नरेंद्र मोदी और अन्य दलों के नेता 7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसी दिन संसदीय दल की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारी की जा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को दो-तिहाई बहुमत नहीं मिला। वह 240 सीटों पर सिमट गई, जो बहुमत के आंकड़े से 32 कम है। हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।

Live Update...

  • सूत्रों के मुताबिक, सरकार गठन के लिए बुलाई गई बैठक करीब एक घंटा चली। इसमें सभी पार्टियों ने अपने-अपने समर्थन पत्र सौंपे। सभी सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुनने का प्रस्ताव पारित किया। हालांकि 7 जून को संसदीय दल की बैठक में औपचारिक तौर पर मुहर लगेगी।

  • पीएम आवास पर एनडीए की मीटिंग में 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए। इनमें जेडीयू नेता नीतीश कुमार, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, रालोद के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल और हम के जीतनराम मांझी शामिल हैं।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को खुद फोन कर इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा। NDA में टीडीपी 15 सीटों के साथ दूसरी तो नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने बुधवार देर शाम लोकसभा भंग करने का ऐलान कर दिया। पीएम मोदी सात जून को एनडीए के सभी सहयोगी दलों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

  • एनडीए की बैठक में पार्टियों ने अपनी मांगे रखी हैं। टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने 6 मंत्री और एक स्पीकर पद की डिमांड की है। वहीं जेडीयू ने 3 कैबिनेट मंत्री पद देने की मांग की है।
  • एनडीए गठबंधन दल अपनी वफादारी नहीं बदलेगा: अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी है। एनडीए गठबंधन का कोई भी सहयोगी दल अपनी वफादारी नहीं बदलेगा। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पीएम मोदी का समर्थन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। एनडीए की बैठक में हम प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे।

  • सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक, एनडीए गठबंधन आज रात तक ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। हालांकि, एनडीए की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू मौजूद हैं।
  • पीएम नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर एनडीए घटक दल के सभी नेता पहुंच गए हैं। जीतनराम मांझी और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पीएम आवास पहुंच गए हैं।
  • अब तक दुनिया के 50 से ज्यादा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीत पर बधाई दी है। श्रीलंका, मालदीव, ईरान, सेशेल्स के राष्ट्रपति और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बधाई दी है। जी-20 देशों में इटली, जापान के प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है। अफ्रीका देशों से नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। कैरिबियन देशों की बात करें तो जमैका, बारबाडोस और गुयाना के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है। दक्षिण पूर्व एशिया से सिंगापुर और मलेशिया के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
  • न्याय के लिए लड़ाई में अपनों का बलिदान देना पड़ता है: माधवी लता

भाजपा नेता माधवी लता ने कहा कि भाजपा एक पार्टी के तौर पर सीधा युद्ध लड़ना जानती है। महाभारत के पांडव भी सीधे सीधे युद्ध लड़ना जानते थे, लेकिन कौरव उसी काम को दूसरे तरीके से करना जानते थे, वे पीछे से वार करना जानते थे। पांडवों ने कुरुक्षेत्र का युद्ध तो जीत लिया, लेकिन उन्होंने अपने सगे-संबंधियों को खो दिया। उन्होंने पांच पांडवों को खो दिया, जो उनके अपने बच्चे थे। उन्होंने एक महान योद्धा अभिमन्यु को खो दिया। इसलिए इतिहास भी हमें बताता है कि सत्य और अन्याय के युद्ध के बीच सत्य को अपने सगे-संबंधियों की बलि देनी पड़ती है। हमें अपने प्यारे मतदाताओं की बलि देनी पड़ती है, क्योंकि इस देश के सीधे-सादे, गरीब लोगों तक गलत सूचनाएं पहुंचाई गई। लेकिन मुझे यकीन है कि सत्य की जीत होगी, न्याय की जीत होकर रहेगी। यही कारण है कि भाजपा सत्ता में वापस आई है।

  • टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बुधवार शाम नई दिल्ली पहुंच गए। वह लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हो गए।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। एनडीए की तीसरी बार जीत होने के बाद पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति के बीच पहली मुलाकात थी। उप राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को राजस्थान के झूंझनू स्थित चिरावा का पेड़ा खिलाकर मुंह मीठा कराया।

  • टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहें।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की मीटिंग के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
  • पीएम मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार शपथ ले सकते हैं। 7 जून को एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई है।

  • JDS नेता और कर्नाटक के मांड्या से वियजी सांसद एचडी कुमारस्वामी ने NDA की बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से बिना किसी बड़े एजेंडे के बैठक में शामिल हो रहा हूं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी बाधा के सरकार बनाना चाहते है। चंद्रबाबू नायडू एक परिपक्व राजनेता हैं, वह कहीं नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार भी कोई नकारात्मक कदम नहीं उठाएंगे।
  • JDU(U) प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि NDA की बैठक दिल्ली में हो रही है। नीतीश कुमार बैठक में भाग ले रहे हैं। हमारी पार्टी एनडीए को समर्थन देने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का वादा करते हुए पत्र भी सौंपेगी। वापस जाने (INDI गठबंधन में) का कोई सवाल ही नहीं है।

  • AJSU अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि इस बार विपक्ष ने राष्ट्रीय एजेंडे को किनारे करके स्थानीय मुद्दे या लोगों को गुमराह करने वाले मुद्दे चुने। जैसे, उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे। पिछले 10 सालों में यह अचानक से आया और चुनावी एजेंडा बन गया। एनडीए विकास का पर्याय है, चाहे इसका नेतृत्व अटल जी कर रहे हों या पीएम मोदी।

  • TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली रवाना होने से पहले विजयवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, मैं अनुभवी शख्स हूं। मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं। हम एनडीए में हैं, मैं एनडीए की बैठक में जा रहा हूं।

  • केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से ओडिशा के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास जताया है। ओडिशा में भाजपा ने 21 में से 20 सीटें जीतीं। पहली बार भाजपा राज्य में भी अपनी सरकार बनाएगी।
  • चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों के बीच क्या चर्चा हुई? जवाब में चिराग ने कहा कि यह चर्चा करने का दिन नहीं था, बल्कि केवल सीएम को बधाई देने का दिन था। जिस तरह से सीएम ने हमारे गठबंधन को मजबूत किया है। बिहार में एनडीए के प्रदर्शन का श्रेय पीएम मोदी के साथ-साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व को जाता है। मेरी पार्टी के सभी सांसदों ने उन्हें बधाई देने, उनका धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की। अब हम एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
  • केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा सांसद नितिन गडकरी एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझ पर तीसरी बार भरोसा जताया है। मुझे तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। मैं इसका उपयोग देश के विकास के लिए काम करने में करूंगा।
  • केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद से भाजपा सांसद जी किशन रेड्डी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी दल हमारे साथ हैं। हमने सभी से बात की है। यह कोई नया गठबंधन नहीं है, हम चुनाव से पहले भी गठबंधन में थे। हमने साथ मिलकर काम किया है। एनडीए को जनादेश मिला है।
  • केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन आज होने वाली एनडीए की बैठक से पहले दिल्ली पहुंचे।
  • केंद्रीय मंत्री और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) से भाजपा सांसद नारायण राणे एनडीए की बैठक से पहले दिल्ली पहुंचे। उन्होंने हमें बैठक का एजेंडा नहीं पता। हमें यहां बुलाया गया है, इसलिए हम आए हैं। जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाता है।

नीतीश-नायडू किंगमेकर
आम चुनाव में दोनों ने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी खेमे में शामिल होने के लिए INDIA गठबंधन के नेताओं ने नीतीश और नायडू से संपर्क किया है। INDIA गठबंधन के पास 234 सीटें हैं। संख्या बढ़ने और बहुमत हासिल करने लिए INDIA गठबंधन को JDU और TDP दोनों के समर्थन और कुछ गैर-गठबंधन सांसदों की जरूरत है।

यहां खास बात यह है कि सियासत में 'पलटी मार' के नाम से मशहूर नीतीश कुमार सुबह 10:40 बजे जिस विस्तारा फ्लाइट UK-718 से दिल्ली रवाना हुए, उसी फ्लाइट से आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होंगे। वहीं तेजस्वी यादव शाम को INDIA गठबंधन की होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

केसी त्यागी ने अटकलों को किया खारिज
नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और JDU नेता केसी त्यागी ने मंगलवार, 4 जून को एएनआई को बताया कि पार्टी एनडीए में बनी रहेगी और INDIA खेमे में जाने की किसी भी अटकलों को खारिज कर दिया। दूसरे किंगमेकर, नायडू ने आंध्र प्रदेश में एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि टीडीपी और भाजपा मिलकर राज्य का पुनर्निर्माण करेंगे।

हालांकि, यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि ये दोनों नेता पहले भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की कड़ी आलोचना करते रहे हैं। दरअसल, नीतीश कुमार ने आखिरी समय में अपने पाले में आने से पहले भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी मोर्चा बनाने की चर्चाओं का नेतृत्व किया था।

मीटिंग में ये नेता होंगे शामिल
NDA की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी आ रहे हैं। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और हिंदुत्व आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, जन सेना प्रमुख पवन कल्याण, लोजपा नेता चिराग पासवान और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी भी आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शिंदे-पवार कमजोर: विधानसभा चुनाव से पहले MVA का 50% सीटें जीतना 'महायुति' के लिए खतरे की घंटी

यह भी पढ़ें: जानिए, 41 पार्टियों में कौन कितना दमदार: क्या नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू साथ छोड़ दें तो गिर जाएगी NDA सरकार? समझें गणित

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story