Modi 3.0: देश में लगातार तीसरी बार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) सरकार बनने जा रही है। शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी सर्वसम्मति से गठबंधन के नेता चुने गए। वे संभवत: 9 जून (रविवार) शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज जब बीजेपी, जेडीयू, टीडीपी और एनडीए में शामिल नव निर्वाचित सांसद लोकसभा पहुंचे। वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा था तो सभी सांसद और मुख्यमंत्रियों मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया। मोदी-मोदी के नारों से सदन गूंज उठा।
गडकरी ने राजनाथ के प्रस्ताव का अनुमोदन किया
इस घटनाक्रम से जुड़ी एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। जिसे पोस्ट कर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के X (पहले ट्विटर) हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है। हालांकि, यह सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के हवाले से जो दावे किए जाते हैं, उनकी सत्यता और दावों की पुष्टि कर पाना कठिन होता है। नितिन गडकरी ने राजस्थान सिंह के प्रस्ताव का डाइस से अनुमोदन किया और कहा कि पिछले 10 साल में देश ने बहुत प्रगति की है। आगे भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छा करेंगे।
विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A. ब्लॉक' का पोस्ट
Watch #NitinGadkari ji here.
— 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 गठबंधन (@INDIA_Alliancee) June 7, 2024
Neither shouted 'Modi... Modi... Modi...' nor stood up !! 😂#NDAMeeting pic.twitter.com/eUlBSwC9Rp
जानिए वीडियो में क्या है?
संसदीय बोर्ड मीटिंग में की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि सिर्फ एक सांसद को छोड़कर करीब-करीब सभी सांसदों ने खड़े होकर मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने पोस्ट में #NitinGadkari (नितिन गडकरी) को टैग किया है। यह हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के टॉप ट्रेंड में हैं। आखिर क्यों बीजेपी के कद्दावर नेता को टैग किया जा रहा है और उनसे जुड़े कौन-कौन से दावे किए जा रहे हैं? इसे समझने के लिए कुछ पोस्ट पर नजर डाल लीजिए।
एक अन्य यूजर ने लिखा- नितिन गडकरी ने मोदी-मोदी के नारे नहीं लगाए। न मेज थपथपाई और न ही वे बाकी सांसदों की तरह खड़े हुए।
Watch how Nitin Gadkari refused to stand up and chant Modi Modi .
— Abhijit Raj (@AbhijitRajINC) June 7, 2024
Glad someone showed the spine to
resist this distasteful circus.
What a video 😂🔥#NarendraModi #NitinGadkari #NEET_परीक्षा_परिणाम #Neet_paper_रद्द_करो #KanganaRanaut CISF #KulwinderKaur#BiharSpecialStatus… pic.twitter.com/KS7wncTzGG
सोशल मीडिया में गडकरी के पीएम बनने के दावे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @TheHongKongPost नाम के यूजर ने लिखा- बीजेपी को कम सीट मिली है और संघ के ख़ास होने का फ़ायदा नितिन गड़करी को मिल सकता है और वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
बीजेपी को कम सीट मिली है और संघ के ख़ास होने का फ़ायदा नितिन गड़करी को मिल सकता है और वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं। #NitinGadkari #LoksasabhaElections2024 pic.twitter.com/2lnPVVJcYV
— Narendra Singh (@TheHongKongPost) June 5, 2024
न्यूज एजेंसी ANI का वीडियो देखिए
#WATCH | Delhi: Newly elected MPs, Chief Ministers and other leaders of the NDA chant 'Modi-Modi' during the NDA Parliamentary Party meeting at Samvidhan Sadan (Old Parliament) pic.twitter.com/WuFZz9YAbD
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पिछले साल की वीडियो क्लिप भी वायरल?
सोशल मीडिया पर 2023 की संसद टीवी की एक और वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें यूजर्स ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गड़करी को नजरअंदाज कर चुके हैं।
Another incident where Modi was seen ignoring #NitinGadkari.
— Mahua Moitra Fans (@MahuaMoitraFans) September 19, 2023
Gadkari is ‘THE’ most popular minister of Modi Govt. He also enjoys good connect with youth & RSS.
Seems like Modi don’t like anyone else other than him taking the attention.
Sign of a SMALL HEARTED person? https://t.co/3f5PFJh97n pic.twitter.com/3xE66Zjs5T