NEET Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एनआईटी जमशेदपुर से बीटेक करने वाले एक मास्टरमाइंड और दो भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को गिरफ्तार किया। एमबीबीएस छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र के रूप में हुई है। 

सीबीआई के मुताबिक, टेक्निकल सर्विलेंस टीम ने परीक्षा के दिन उनके हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया दूसरा शख्स शशि कुमार पासवान एक 'ऑलराउंडर' है जो कि लोगों को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था। 

भरपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं सॉल्वर
एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को गिरफ्तार किए गए दो MBBS छात्र राजस्थान के भरतपुर के एक मेडिकल कॉलेज से हैं। जिसमें दूसरे वर्ष का छात्र कुमार मंगलम बिश्नोई और प्रथम वर्ष का छात्र दीपेंद्र शर्मा शामिल है। ये दोनों छात्र 5 मई को नीट यूजी परीक्षा की तारीख पर हजारीबाग में मौजूद थे।