NEET UG 2024 Result OUT: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद NTA ने अपलोड किया सेंटर-वाइज डेटा, ऐसे करें रिजल्ट चेक - Haribhoomi
Logo
NEET UG 2024 Result OUT: सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को सेंटर और सिटी वाईज रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था।

NEET UG 2024 Result OUT: सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET-UG परीक्षा का सेंटर वाइज डेटा अपलोड कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को निर्देश दिया कि वे इस साल के NEET-UG परीक्षा (NEET UG 2024) का शहर और सेंटर-वाइज परिणाम (City-wise Result) 20 जुलाई (शनिवार) को दोपहर 12 बजे तक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करें।

स्टूडेंट्स की पहचान नहीं की गई है उजागर
न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा था, 'हम NTA को निर्देश देते हैं कि वे छात्रों की पहचान छुपाते हुए UG-2024 NEET परीक्षा में प्राप्त अंकों (Examination Result) को प्रकाशित करें। परिणाम 20 जुलाई, 2024 को दोपहर 12 बजे तक शहर और सेंटर-वाइज (Center-wise Result) घोषित किया जाना चाहिए और NTA की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना चाहिए।' बेंच ने कहा कि छात्रों की पहचान (Masking Student Identities) को छुपाना जरूरी है और नकली रोल नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। एनटीए ने डेटा अपलोड करने में सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश का ध्यान रखा है।

NEET UG 2024 Result OUT: आधिकारिक साइट से चेक करें रिजल्ट
NEET UG 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट NEET exam.nta.ac.in/NEET/ या neet.ntaonline.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सिटी वाइज रिजल्ट जारी किया।

क्या फिर से होगी नीट-यूजी परीक्षा?
एनटीए द्वारा सिटी-सेंटर वाइज रिजल्ट करने से उन जगहों के नीट रिजल्ट के अंतर का पता चलेगा, जहां से पेपर लीक हुए थे। उन जगहों के रिजल्ट से बाकी जगहों के रिजल्ट का डेटा एनालिसिस किया जाएगा। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि क्या कुछ खास सेंटर या सिटी में ही नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी है या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है।

अगर कुछ खास परीक्षा केंद्रों पर ही नीट रिजल्ट प्रभावित हुआ तो केवल आरोपियों को सजा दी जाएगी। वहीं, अगर पूरी परीक्षा पर पेपर लीक का असर पड़ा है तो हो सकता है कि नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन फिर से कराया जा सकता है।

23 जून को हुआ था Re-Exam
बता दें कि इस साल, एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून को Re-Exam हुआ था। इसके नतीजे 30 जून को घोषित किए गए। लगभग 24 लाख स्टूडेंट मेन एग्जाम में शामिल हुए। वहीं, री-एग्जाम में 1,563 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहली सुनवाई में ही NEET UG की काउंसिलंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

5379487