NEET UG 2024 Row: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (8 जुलाई) से विवादों में घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई। नीट-यूजी 2024 में गड़बड़ियों को लेकर अलग-अलग 38 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच मेडिकल एंट्रेस एग्जाम से जुड़ी याचिकाओं पर सभी पक्षों की दलीलें सुनी। अब अगली सुनवाई गुरुवार 11 जुलाई को होगी। सीजेआई ने पूछा कि क्या हम अभी भी उन छात्रों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं जिन्होंने फायदा उठाया? अगर ये संभव है तो उनकी परीक्षा रद्द करनी होगी। 24 लाख छात्रों की परीक्षा रद्द करना बहुत गंभीर काम है। इस पर सॉलिसीटर जनरल ने बताया कि जिन छात्रों ने पेपर लीक का फायदा उठाया, उनके रिजल्ट रोके गए हैं।
कोर्ट रूम लाइव...
- सीजेआई: हम पहले उन याचिकाकर्ताओं को सुनेंगे, जो कि दोबारा टेस्ट की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वे पूरी परीक्षा को ही चुनौती दे रहे हैं। उनका कहना है कि पूरी परीक्षा में खामियां हैं। पहले हम उनकी बात सुनेंगे। इसके बाद व्यक्तिगत शिकायतें सुनेंगे। बेंच दोपहर 2 बजे लंच के बाद सुनवाई शुरू करेगी।
- वकील 1: एक पैरा में एनटीए के मुताबिक, ऐसा लगता है कि यह सब छोटे स्तर पर हुआ। वे दोनों बातें कह रहे हैं। एनटीए का कहना है कि सीबीआई जांच कर रही है। पटना, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड में 6 एफआईआर दर्ज हुई हैं।
- वकील 1: बिहार पुलिस ने कहा है कि एनटीए ने स्टैंडर्ड एसओपी का पालन नहीं किया। गलती सिस्टमैटिक लेवल पर है। यह बड़े पैमाने पर है। एनटीए का कहना है कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि गलती का स्तर क्या है या नहीं और पूरे फर्जीवाड़े का दायरा क्या है।
- वरिष्ठ वकील अमित आनंद तिवारी ने मेघालय के एक सेंटर के उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिका का जिक्र किया, उनकी शिकायत है कि उन्हें परीक्षा के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
- सीजेआई: तो क्या इस बात को स्वीकार कर लिया गया है कि पेपर लीक हुआ था?
- सॉलिसीटर जनरल: केवल एक जगह पर, जहां कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया और लाभार्थी छात्रों की चिह्नित किया गया है। उनके परिणाम रोक दिए गए हैं।
- वकील 1: सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है, 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
- वकील 1: प्रश्न पत्र के बक्सों से छेड़छाड़ का पता नहीं चल सका है। कस्टडी की चेन में लीकेज किस वक्त हुआ, इसे लेकर जांच की जा रही है।
- सीजेआई: अपनी बात स्पष्ट करने के लिए परीक्षा की पूरी विश्वसनीयता खो गई है और दागी को बेदाग से अलग करना संभव नहीं है। इसका तथ्यात्मक आधार क्या है?
- सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं से पूछा: आपके पास यह बताने के लिए क्या आधार है कि गड़बड़ी ने पूरी परीक्षा को प्रभावित किया? अगर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि लीक और वास्तविक परीक्षा के बीच समय अंतराल सीमित है, तो यह दोबारा परीक्षा कराने में बाधा उत्पन्न करेगा।
- सीजेआई: पेपर प्रिंट होने के बाद प्रिंटिंग प्रेस उन्हें एनटीए को वापस कैसे भेजता है? और इस प्रक्रिया में कितने दिन लगते हैं? अगर पेपर लीक का तरीका इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया है, तो संभावना है कि लीक बड़े पैमाने पर हुआ है।
- सीजेआई: केंद्रों में बदलाव कैसे संभव है कि अगर कोई अहमदाबाद में रजिस्ट्रेशन कराए और पेपर किसी दूसरे शहर में दे? कुछ रेड फ्लैग हैं... 67 उम्मीदवारों ने 720/720 स्कोर किया। पिछले सालों में अनुपात बहुत कम रहा।
- सॉलिसीटर जनरल: हमने 100 टॉप रैंकिंग वाले छात्रों के पैटर्न की जांच की। एनालिसिस में पता चलता है कि इन्हें 18 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 56 शहरों में 95 केंद्रों के बीच बांटा गया।
- सीजेआई: मुझे यकीन नहीं है कि यह हमें करना चाहिए या किसी विशेषज्ञ समिति को करना चाहिए। हम NEET के पैटर्न को भी समझना चाहते हैं।
- सीजेआई: क्या हम अभी भी उन छात्रों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं जो लाभार्थी थे? यदि हम हैं, तो हमें परीक्षा रद्द करनी होगी। 24 लाख छात्रों की परीक्षा रद्द करना बहुत गंभीर स्थिति है।
- सॉलिसीटर जनरल: गोधरा का मामला देखिए... जिन छात्रों की पहचान की गई है...उनके नतीजे रोक दिए गए हैं। कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
- सीजेआई: देश में ऐसे कितने छात्र हैं जिनके नतीजे लीक होने के कारण रोक दिए गए हैं? उनकी स्थित क्या है?
- सीजेआई: जो हुआ उसे लेकर हमें आत्म-इनकार नहीं करना चाहिए।
- वकील: सीबीआई को सभी एफआईआर के संबंध में इस न्यायालय के समक्ष एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने दें।
- सीजेआई: हम आपको एक दिन का समय देंगे. हम चाहते हैं कि पुन: परीक्षण की मांग करने वाले सभी याचिकाकर्ताओं के वकील हमें बुधवार को दलीलों का एक सेट दें। हम चाहते हैं कि आप सभी बैठें और हमें प्रस्तुतियों का एक समेकित सेट दें जो 10 पृष्ठों से अधिक न हो।
- वरिष्ठ वकील अमित आनंद तिवारी ने मेघालय के एक केंद्र के उम्मीदवारों द्वारा दायर एक याचिका का उल्लेख किया है जो शिकायत करते हैं कि उन्हें परीक्षा के लिए पूरा समय नहीं दिया गया था।
- सीजेआई: सबसे पहले, अधिकतम 720 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार 2020-2023 के बीच कुछ तक ही सीमित थे। लेकिन 2024 में, लगभग 67 उम्मीदवारों ने अधिकतम 720 अंक प्राप्त किए हैं।
- सीजेआई: 45 अंक रसायन विज्ञान, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र के लिए थे। प्रति गलत उत्तर पर 1 नकारात्मक अंक की भी परिकल्पना की गई थी। दोबारा परीक्षा के समर्थन में याचिकाकर्ताओं ने 2 परिस्थितियों पर भरोसा किया है।
-
सीजेआई: एनटीए को आज तक उपलब्ध जानकारी के आधार पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है:
(1)प्रश्नपत्र कब लीक हुआ
(2) जिस तरीके से पेपर लीक/प्रसारित किये गये।
(3) लीक और परीक्षा के वास्तविक संचालन के बीच की समय अवधि।
ईमानदार छात्रों पर पड़ेगा गंभीर असर
इन याचिकाओं में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET- UG) की 5 मई को हुई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली और इसे फिर से आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं। केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को न्यायालय में कहा था कि गोपनीयता भंग होने के किसी साक्ष्य के बिना इस परीक्षा को रद्द करने का बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इससे लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों पर ‘‘गंभीर असर’’ पड़ सकता है।
23 लाख अभ्यर्थियों ने 5 मई को दी थी परीक्षा
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी का आयोजन करती है। इस साल पांच मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 23 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
- पेपर लीक समेत अन्य गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को सदन में उठाया। परीक्षा में गड़बड़ी के संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और एनटीए ने उन याचिकाओं का विरोध करते हुए अलग-अलग हलफनामे दाखिल किए हैं, जिनमें विवादों में रही इस परीक्षा को रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है।