कौन हैं सुरिंदर चौधरी?: उमर अब्दुल्ला ने बनाया जम्मू-कश्मीर का डिप्टी सीएम, BJP प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना को दी करारी शिकस्त

Who is Surinder Kumar Choudhary: डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी जम्मू की नौशेरा विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं। ये राजौरी जिले में आता है। 1962 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुए थे।;

Update:2024-10-16 14:52 IST
CM Omar Abdullah with his Dy Surinder Kumar ChoudharyCM Omar Abdullah with his Dy Surinder Kumar Choudhary
  • whatsapp icon

Who is Surinder Kumar Choudhary: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में एक नाम ऐसा सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया। उमर अब्दुल्ला ने नौशेरा सीट से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाले सुरिंदर कुमार चौधरी को उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया है। 56 वर्षीय तेज तर्रार नेता चौधरी ने हालिया चुनाव में BJP प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना को करारी शिकस्त दी है। 

चौधरी ने रविंद्र रैना को 7,819 वोट से हराया
इस जीत के साथ डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना को 7,819 वोटों के अंतर से हराया। यह सीट राजौरी जिले का हिस्सा है और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। सुरिंदर चौधरी मूलत: व्यवसायी है, चुनाव के बाद उमर अब्दुल्ला ने पर भरोसा जताते हुए आगे बढ़ाया है।

पिछला चुनाव हार गए थे सुरिंदर चौधरी
सुरिंदर चौधरी और रविंद्र रैना के बीच यह कोई पहली प्रतिस्पर्धा नहीं थी। 2014 में भी दोनों के बीच नौशेरा सीट से कड़ा मुकाबला देखा गया था, जिसमें रैना ने जीत दर्ज की थी। उस समय रैना बीजेपी और चौधरी पीडीपी के उम्मीदवार थे। उस चुनाव के दौरान दोनों के बीच एक विवाद भी हुआ था, जिसमें रैना घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।

कांग्रेस का गढ़ रही है नौशेरा, 2014 में BJP जीती
नौशेरा सीट, जो कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, 2014 में बीजेपी के कब्जे में आई थी। हालांकि, 2024 के चुनाव में सुरिंदर चौधरी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से चुनाव लड़ते हुए यह सीट फिर से जीत ली। उनकी इस जीत ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को एक बड़ा राजनीतिक बढ़ावा दिया है।

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें, NC ने 42 कब्जाई
बता दें जम्मू-कश्मीर में इस साल कुल 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिसमें कश्मीर संभाग में 47 और जम्मू संभाग में 43 विधानसभा सीट थीं। यहां चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा  निर्दलीय विधायक और एक आम आदमी पार्टी के विधायक ने भी गठबंधन को समर्थन दिया है।

Similar News