Logo
Nirmala Sitharaman Record Budget 2024: नए वित्त वर्ष 2024-25 का बजट (Budget 2024) पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इतिहास रच दिया हैं।

Nirmala Sitharaman Record Budget 2024: नए वित्त वर्ष 2024-25 का बजट (Budget 2024) पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इतिहास रच दिया। मंगलवार, 23 जुलाई को उन्होंने अपना लगातार सातवां बजट प्रस्तुत किया। इससे वित्त मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, सबसे अधिक बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड अभी भी देसाई के नाम ही रहेगा।

मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड (Morarji Desai Record)
मोरारजी देसाई ने 10 बजट पेश किए हैं, लेकिन लगातार बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड सीतारमण के नाम होगा। देसाई ने 1959 से 1964 तक पांच लगातार पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। देसाई ने 1959 से 1964 तक लगातार छह बजट प्रस्तुत किए थे, जिनमें से पांच पूर्ण बजट थे। अब तक इस रिकॉर्ड को देश का कोई भी वित्त मंत्री नहीं तोड़ पाया है। 

लगातार छह बजट प्रस्तुत किए
निर्मला सीतारमण अगले महीने 65 साल की हो जाएंगी। निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2019 में वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे 2017 में रक्षा मंत्री थीं। वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। 2020 में उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण दिया था, जो 2 घंटे 40 मिनट का था। उस वर्ष उन्होंने नए टैक्स स्लैब और एलआईसी के आईपीओ की घोषणा की थी। तब से उन्होंने लगातार छह बजट प्रस्तुत किए हैं, जिसमें फरवरी 2024 में पेश किया गया अंतरिम बजट भी शामिल है। सीतारमण का यह सातवां बजट है। इससे वे लगातार बजट प्रस्तुत करने के मामले में देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

कब पेश हुआ था आजाद भारत का पहला बजट
आजाद भारत का पहला बजट (First Indian Budget) 26 नवंबर 1947 को आर.के. शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। भारत का सबसे छोटा बजट भाषण (Shortest Budget Speech) हीरूभाई मूलजीभाई पटेल ने 1977 में मोरारजी देसाई की सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए दिया था। यह केवल 800 शब्दों का था और एक अंतरिम बजट था।  

jindal steel jindal logo
5379487