Pahalgam Attack, All-party Meeting: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुरुवार (24 अप्रैल) शाम संसद भवन में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक के बाद कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई का इरादा जताया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ेंगे।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सहित अन्य नेता और सांसद भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी कल कश्मीर जाएंगे।
किरेन रिजिजू बोले-कड़ा एक्शन होगा
- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, घटना बहुत दुखद है। सभी राजनीतिक दलों ने सुझाव दिए हैं। करीब 2 घंटे की लंबी चर्चा का केंद्र बिंदु यही है देश को एकजुट होकर बोलना चाहिए। सभी पार्टियों ने सरकार के निर्णयों का समर्थन किया है।
- आतंकवाद के खिलाफ भारत को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए। इस बात पर सभी दल सहमत हैं। भारत ने पहले भी कड़ी कार्रवाई की है, आगे भी करेंगे। सर्वदलीय बैठक में आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि घटना कैसे हुई और हमसे चूक कहां हुई।
कल कश्मीर जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक से बाहर आने के बाद कहा, पहलगाम आतंकवादी हमले की हर किसी ने निंदा की है। सरकार को हमने आश्वस्त किया है कि विपक्ष उनकी हर कार्रवाई का समर्थन करेगा। कल मैं अनंतनाग जाकर पहलगाम हमले में घायल हुए टूरिस्ट से मिलूंगा।
#WATCH दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सभी ने #PahalgamTerroristAttack की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।" pic.twitter.com/t7zO3mNR4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई है। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। हमने भी जरूरी सुझाव दिए हैं।
प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी पर सवाल
मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक से प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए। कहा, इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक में उन्हें भी रहना चाहिए था, क्योंकि अंतिम निर्णय तो वही लेते हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा के बावजूद हमला कैसे हुआ और चूक कैसे हुई? सरकार ने आतंकी हमले के जवाब में तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की। कुछ सवाल हैं, लेकिन देश हित में हमने सरकार के निर्णय को समर्थन दिया है।
#WATCH दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने #PahalgamTerroristAttack की निंदा की। हमने… pic.twitter.com/h651bTXsUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
ओवैसी बोले-कश्मीरियों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद हो
- एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई करे, जो आतंकी संगठनों को पनाह देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें हवाई और नौसैनिक नाकाबंदी करने और पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति देता है।
- असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद होना चाहिए। आतंकवादियों ने जिस तरीके से धर्म पूछकर लोगों की हत्या की है, वह बेहद निंदनीय है। सिंधु जल संधि निलंबित कर भारत ने सही किया, लेकिन यह पानी कहां रखेंगे? इस पर भी चर्चा होनी चाहिए।
आतंकी शिविर नष्ट किए जाने की मांग
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, सभी दलों ने आतंकी शिविर नष्ट किए जाने की मांग उठाई है। वहीं TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि सभी दल आतंकवाद से निपटने में सरकार के साथ हैं। सुरक्षा चूक पर भी चर्चा हुई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दी जानकारी
बैठक से पहले गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इसके जवाब में सरकार की ओर से अब तक क्या क्या कदम उठाए गए हैं।
#WATCH दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया। pic.twitter.com/iD9nW18XOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
सर्वदलीय बैठक में यह नेता भी मौजूद
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और… pic.twitter.com/3GTIuyGGDR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
श्रीनगर में भी हुई सर्वदलीय बैठक
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी इस मुद्दे को लेकर एक सर्वदलीय बैठक हुई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अध्यक्षता की। इस बैठक में शामिल सभी नेताओं ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
उमर अब्दुल्ला बोले-यह भारतीय मूल्यों पर हमला
#WATCH श्रीनगर: #PahalgamTerroristAttack पर सर्वदलीय बैठक के बाद, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... हम पहलगाम में हुए जघन्य, अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया और उनकी हत्या की गई। शांतिपूर्ण नागरिकों के खिलाफ… pic.twitter.com/ydnu9l9v83
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
- श्रीनगर में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रेस कान्फ्रेंस किया। कहा, पहलगाम में हुई यह जघन्य घटना अमानवीय है। इसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना की हत्या की गई है। शांतिपूर्ण नागरिकों के खिलाफ ऐसी क्रूरता और कायरतापूर्ण कृत्य को समाज में कोई स्थान नहीं है।
- सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, यह कश्मीरियत और भारतीय मूल्यों पर हमला है। इस कठिन समय में हमारी सभी राज्य सरकारों से अपील है कि कश्मीरी छात्रों और नागरिकों (जो अपने घरों से दूर हैं) उनकी सुरक्षा के लिए अडिग प्रतिबद्धता के साथ आगे आएं।
श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सर्वदलीय बैठक की शुरुआत में 2 मिनट का मौन रखा गया - साझा दुख, एकता और अटूट संकल्प का एक गंभीर क्षण: मुख्यमंत्री कार्यालय, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/9gHVIujPl6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत
जम्मू कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले में विदेशी नागरिक सहित 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। सर्वदलीय बैठक कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित अन्य मंत्री और अधिकारी संसद भवन पहुंचने लगे हैं। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा हमारा सरकार को अटूट समर्थन है।
मृतकों के परिवार को 5 लाख देगी असम सरकार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। कहा, पहलगाम आतंकी हमले से लोग बेहद गुस्से में हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। हमले में असम का कोई व्यक्ति नहीं मारा गया, लेकिन एकजुटता के प्रतीक के रूप में असम सरकार ने यह सहयोग राशि देने का फैसला किया है।