Pahalgam Attack dead Funeral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को अंतिम विदाई दी गई। इंदौर के सुशील नथानियल का ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ। सूरत में मृतक शैलेशभाई कलथिया को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। कहा, पलहगाम में हम लोग घुड़सवारी कर रहे थे, तभी आतंकवादी पहुंचे और हिंदू-मुसलमान को अलग कर गोली मार दी।
गुजरात के भावनगर में मृतक यतीशभाई परमार और उनके बेटे स्मित परमार का अंतिम संस्कार किया गया। पुणे में मृतक संतोष जगदाले को उनकी बेटी असावरी ने मुखाग्नि दी। बेंगलुरु में मंजूनाथ, भारत भूषण, पुणे में कौस्तुभ गणबोटे, ओडिशा में प्रशांत सतपथी और आंध्र प्रदेश में मधुसूदन राव को अंतिम श्रद्धांलि देने के लिए हजारों लोग पहुंचे।