Pahalgam Attack: लश्कर कमांडर का ये आतंकी है पहलगाम हमले का मास्टर माइंड, देखें घटना के 10 अहम पॉइंट

Pahalgam Attack mastermind Saifullah Kasuri
X
लश्कर के टॉप कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ ​​खालिद के इशारे पर पहलगाम हमले को अंजाम दिया गया है।
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में  करीब 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। खुफिया एजेंसियों ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है।

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में करीब 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी कि TRF ने ली है। इस आंतकी संगठन ने बीते दिन 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। लोगों की धर्म से पहचान करने के बाद चुन-चुनकर हिंदुओं को मौत के घाट उतारा गया था। चश्मदीदों के मुताबिक आतंकियों ने पहले उनसे नाम पूछा, फिर नमाज पढ़ने के लिए कहा गया। इसके बाद कुछ लोगों के पैंट उतारकर उनके धर्म की पहचान की गई थी। पत्नियों के सामने उनके पतियों को गोलियो से भून दिया गया।

कौन है इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड?
खुफिया एजेंसियों ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, लश्कर के टॉप कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ ​​खालिद के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पीओके के दो सहयोगियों की भी पहचान की गई है। 22 अप्रैल की शाम से ही आतंकियों की घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

तीन आतंकियों की तस्वीरें आई सामने
चश्मदीदों की दी गई जानकारी पर तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं। बता दें कि हमले की जानकारी लगते ही पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर वापस देश लौट गए। वे 22 अप्रैल की रात को बिना डिनर किए ही भारत वापस लौट आए थे। वहीं गृहमंत्री घटना के तत्काल बाद श्रीनगर के लिए रवाना हो गए थे।

यहां हम आपको 10 पॉइंट में पहलगाम हमले की पूरी जानकारी दे रहे हैं।


पहलगाम आतंकी हमला के 10 अहम पॉइंट

  1. पहलगाम हमला 22 अप्रैल को दिन के करीब 2:30 बजे बैसरन घास के मैदान में हुआ था। ये इस इलाके का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है । यहां केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है। आतंकियों ने जान बूझकर इस जगह को चुना था, जिससे पर्यटकों को जल्द मदद ना मिल सके। आतंकी सेना की वर्दी में यहां पहुंचे थे। उन्होंने लोगों की पहचान करके अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी थी।
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से लौटते ही बुधवार (23 अप्रैल) की सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की इमरजेंसी बैठक बुलाई थी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री मौजूद थे। जिन्होंने घटना के बारे में पीएम मोदी ब्रीफ किया।
  3. आतंकियों की गोलीबारी से बचने के लिए पर्यटक बदहवासी में भागे, लेकिन ऑटोमैटिक एके 47 और दूसरे हथियारों से निकली गोलियों से खुद को नहीं बचा पाए थे। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो शूट किया जिसमें महिलाएं चीखती चिल्लाती हुई नजर आ रही है।
  4. खुफिया एजेसियों ने मामले की शुरुआती जांच में इस हमले में पांच से छह आतंकवादियों के शामिल होने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक इसमें एक से दो आतंकी सीमा पार के हो सकते हैं। कथित तौर लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाफिज सईद के सहयोगी सैफुल्लाह कसूरी को इस हमले का मास्टर माइंड बताया गया है।
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर एक्स ( पूर्व ट्विटर) की पोस्ट में कहा, "इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा... उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"
  6. कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित टॉप लीडर से बात की है, उन्होंने इस हमले को "डराने वाला" बताया और पीड़ितों के परिवारों के लिए न्याय और मदद की मांग की। वहीं विपक्षी दलों ने कश्मीर के हालातों पर केंद्र सरकार के दावों पर भी सवाल उठाते हुए तत्काल सर्वदलीय बैठक की मांग की है।
  7. हमले के बाद पहलगाम और आसपास के इलाकों से पर्यटकों को हटाया गया है। यहां कई संगठनों ने हमले के विरोध में 23 अप्रैल को बंद का आह्वान किया। जम्मू और कश्मीर के प्रायवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन (PSAJK) ने म़तकों को श्रद्धांजली देने के लिए स्कूलों को बंद रखा।
  8. कश्मीर से पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए एयर इंडिया और इंडिगो ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए चार अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान किया है। वहीं टिकट कैंसिल कराने पर चार्जस माफ कर दिए हैं।
  9. सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है, पहलगान के जंगलों और घास के मैदानों में तेजी से सर्चिंग की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि हमले से पहले आतंकियों ने इलाके की रेकी भी की थी ।
  10. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है। उन्होने भारत का समर्थन किया है। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी आतंकी घटना की निंदा करते हुए भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है। इटली, फ्रांस सहित दुनिया के कई देशों ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायरना हरकत बताया है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story