Pahalgam Terror Tttack: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों के शव परिजन को सौंप दिए हैं। पार्थिव शरीर घर पहुंच गए हैं। गुरुवार (24 अप्रैल) को MP, यूपी, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, बेंगलुरु सहित सभी राज्यों के मृतकों का अंतिम संस्कार होगा। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। आंखें नम हैं। शवों से लिपटकर परिजन रो रहे हैं। चीख-पुकार मची है। चारों तरफ मायूसी और मातम है। दुख की घड़ी में 'राज्य सरकार' फूट-फूटकर रो रहे परिजनों को सांत्वना दे रही है।
#WATCH | पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के जीरो निवासी भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी हवाई अड्डे लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ और गुवाहाटी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ पार्थ सारथी महंत ने… pic.twitter.com/LoMT9LBt6S
जयंत मल्ला बरुआ ने अर्पित की पुष्पांजलि
अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के जीरो निवासी भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी हवाई अड्डे लाया गया। असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ और गुवाहाटी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ पार्थ सारथी महंत ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर तागे हैलियांग को पुष्पांजलि अर्पित की।
डिप्टी सीएम अरुण ने दिया कंधा
रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट से घर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने दिनेश की लाश को कंधा दिया। एम्बुलेंस से शव निकालकर घर के भीतर ले गए। गुरुवार सुबह 9 बजे उनका अंतिम संस्कार रायपुर के मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा।
#WATCH छत्तीसगढ़: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया। pic.twitter.com/5sYvxvThuW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप नेवापाने का शव बुधवार देर रात कश्मीर से लखनऊ लाया गया। शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को राजकीय सम्मान से होगा। सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुबह 9.30 बजे कानपुर पहुंचेंगे। योगी ने शुभम के पिता से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी है।
#WATCH उत्तर प्रदेश | शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को हुए #पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे। pic.twitter.com/r0mXMhlOF2
सुशील नथानियल का अंतिम संस्कार
इंदौर के सुशील नथानियल का अंतिम संस्कार गुरुवार को इंदौर में होगा। सुबह 9 बजे ईसाई रीति रिवाज से जूनी इंदौर क्रबिस्तान में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। बुधवार रात 9 बजे सुशील नथानियल की पार्थिव देह इंदौर एयरपोर्ट लाई गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई।
सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन, पुणे के संतोष जगदाले, बेंगलुरु के मंजूनाथ और भारत भूषण, ओडिशा के प्रशांत सतपथी और गुजरात के तीन मृतकों का भी अंतिम संस्कार होगा। पीड़ित परिजनों का कहना है कि हमारे अपने बेकसूर मारे गए। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
#WATCH | पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुणे स्थित उनके आवास पर लाया गया। NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। pic.twitter.com/6xEmVtYw4d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुणे स्थित उनके आवास पर लाया गया। NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुमित परमार और यतीश परमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।
मधुसुधा का शरीर पहुंचा चेन्नई
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कवाली निवासी मधुसुधा राव के पार्थिव शरीर को चेन्नई लाया गया। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थागई ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।