'पहलगाम आतंकी हमला': पाकिस्तान को एक और झटका; भारत में X हैंडल ब्लॉक, IT मंत्रालय की अपील पर Action

Pakistan X Handle Blocked
X
Pakistan X Handle Blocked
'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद भारत सरकार' एक्शन मोड में है। गुरुवार (24 अप्रैल) को भारत में पाकिस्तान सरकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है।

Pakistan X Handle Blocked: 'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद भारत की 'मोदी सरकार' एक्शन मोड में है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार कड़े फैसले ले रही है। भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। गुरुवार (24 अप्रैल) को भारत में पाकिस्तान सरकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है। IT मंत्रालय की अपील पर एक्स ने कार्रवाई की है।

पॉपुलर प्लेटफॉर्म है 'X'
X प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया का पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर है। X पर दुनियाभर के नेता और सरकारों के वेरिफाइड अकाउंट बने हैं। इन अकाउंट के जरिए वे अपने देश के फैसले और अन्य जानकारी देती हैं। भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की रिक्वेस्ट Elon Musk के X प्लेटफॉर्म ने भारत में पाक सरकार के X अकाउंट को बंद कर दिया है।

सिंधु जल संधि स्थगित
PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (23 अप्रैल) को CCS बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए गए थे। भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया है। SAARC वीजा छूट योजना भी रद्द की है। पाकिस्तानी सैन्य सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया है। उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की गई है।

पाकिस्तान में मची खलबली
भारत के फैसलों से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक बुलाने का ऐलान किया है। उन्होंने इस बैठक में भारत के कदमों पर चर्चा कर उचित जवाब देने की बात कही है। ख्वाजा आसिफ का दावा है कि भारत अकेले सिंधु जल संधि को रद्द नहीं कर सकता, क्योंकि इसमें विश्व बैंक सहित कई अंतरराष्ट्रीय पक्षकार शामिल हैं।

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद, भोपाल का परिवार वापस लौटा
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। भोपाल के एक परिवार को वापस लौटना पड़ा। परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचा था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वापस लौटा दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story