पहलगाम हमला: 27 मौतें, संदिग्ध 4 आतंकवादियों की सुरक्षाबलों ने जारी की तस्वीरें और स्केच

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-काश्मीर के 'पहलगाम आतंकी हमले' के 24 घंटे बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार (23 अप्रैल) को चार आतंकवादियों की तस्वीर साझा की है।

Pahalgam terrorists photo: जम्मू-काश्मीर के 'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद देश में हाई अलर्ट है। हमले के 24 घंटे बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार (23 अप्रैल) को चार आतंकवादियों की तस्वीर साझा की है। आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए हैं। तस्वीर में आतंकवादी के हाथ में एके-47 राइफल दिख रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब हर आतंकी की तस्वीरों को स्केच से मिलान करवाएगी।

जंगल में छिपे हैं आतंकी
पहलगाम में मंगलवार (23 अप्रैल) को आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां बरसाने के बाद आतंकी जंगल में छिप गए हैं। सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चल रहा है।

undefined
pahalgam terrorists scatch

14 दिन पहले भारतीय सीमा में हुए दाखिल
आतंकियों के पहलगाम पहुंचने का रूट भी सामने आया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने पीठ पर बैग टांग रखे थे। बैग में सूखे मेवे, दवाइयां और संचार उपकरण थे। 5 से 6 विदेशी आतंकवादियों का एक समूह 2 हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा के अंदर दाखिल हुए थे। फिर राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे। तैयारी पूरी होने के बाद दहशतगर्दों ने मौका देखकर हमला कर दिया।

undefined
Mohammad Asif: पहलगाम हमले में शामिल एक मुस्लिम आतंकवादी की पहचान जम्मू-कश्मीर के त्राल निवासी मोहम्मद आसिफ शेख के रूप में हुई है।

सैफुल्लाह खालिद है मास्टर माइंड
इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। खालिद पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी।

पूरी तैयारी से हमला करने आए
खुफिया एजेंसियों का दावा है कि हमलावर आतंकी पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे। संदिग्धों के डिजिटल कनेक्शन पाकिस्तान स्थित मुजफ्फराबाद और कराची के 'सेफ हाउस' पर पाए गए, जिससे सीमा पार आतंकियों के संबंध के साक्ष्य मजबूत हुए। आतंकवादी तैयारी के साथ हमले के लिए आए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story