Logo

Pakistani don Threatens Mithun: मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले और  दुबई में रह रहे डॉन शहजाद भट्टी ने बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। भट्टी ने कहा कि मिथुन ने एक बयान में मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। भट्टी का कहना है कि अगर मिथुन ने 10-15 दिनों में माफी नहीं मांगी, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। मिथुन चक्रवर्ती) को दी गई यह धमकी फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है।

वीडियो में दी धमकी और सुझाव
शहजाद भट्टी ने अपने धमकी भरे वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर का इस्तेमाल किया। वीडियो में भट्टी ने कहा कि मैं आपको मशविरा देता हूं कि आप प्यार से माफी मांग लो। भट्टी ने कहा कि मिथुन के बयान ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आहत किया है, जो उनकी फिल्मों के फैंस हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि मिथुन अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

भट्टी ने मिथुन की उम्र पर कसा तंज
भट्टी ने अपने बयान में मिथुन की उम्र का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार इस उम्र में इंसान गलत बयान दे देता है। उसने कहा कि मिथुन ने जो भी बयान दिया, उससे मुस्लिम समुदाय के लोग दुखी हुए हैं। भट्टी ने कहा कि मिथुन को इस बात का अहसास होना चाहिए कि उनकी फिल्मों के फैंस में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं। यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि असली जिंदगी है। 

 बुरा हाल करने की धमकी दी
भट्टी ने वीडियो में कहा कि मिथुन अगर माफी नहीं मांगते, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उसने मिथुन को चेतावनी दी कि वह किसी फिल्म के विलेन की तरह सिर्फ धमकियां नहीं दे रहा है। भट्टी ने कहा कि वह ‘अजीत’ की तरह का विलेन नहीं, बल्कि असली जिंदगी का एक डॉन है, जो अपनी धमकी पर अमल भी कर सकता है। 

लॉरेंस बिश्नोई से है शहजाद भट्टी के संबंध
शहजाद भट्टी का संबंध भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से है। कुछ समय पहले दोनों का वीडियो भी सामने आया था जिसमें दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते दिखे थे। भट्टी ने पहले भी दावा किया है कि वह लॉरेंस के करीबी हैं और उसके साथ सलमान खान की सुलह करवाने की कोशिश की थी। भट्टी के इस बयान से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ उसके गहरे संबंधों का अंदेशा मिलता है।

विदेश से चल रहा क्राइम का नेटवर्क
शहजाद भट्टी के क्राइम का नेटवर्क पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और दुबई जैसे कई देशों में फैला हुआ है। हत्या, हथियार तस्करी, और जमीन विवाद जैसे मामलों में उसका नाम कई बार सामने आ चुका है। भट्टी का कहना है कि वह फारूख खोखर के साथ मिलकर अपना आपराधिक नेटवर्क चलाता है। भट्टी का यह बयान और वीडियो इस बात को साबित करता है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी है।