Parliament Session 2024: लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र (Parliament Session) आज(सोमवार 24 जून) से शुरू हुआ। इसी बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों की बड़ी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा।
राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि NDA के पहले 15 दिन! में
1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
4. NEET घोटाला
5. NEET PG निरस्त
6. UGC NET का पेपर लीक
7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
8. आग से धधकते जंगल
9. जल संकट
10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें
मानसिक रूप से बैकफुट पर सरकार
उन्होंने आगे लिखा कि मानसिक रूप से बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।
NDA के पहले 15 दिन!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 24, 2024
1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
4. NEET घोटाला
5. NEET PG निरस्त
6. UGC NET का पेपर लीक
7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
8. आग से धधकते जंगल
9. जल संकट
10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें…
PM मोदी और अमित शाह पर साधा निशान
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था। हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती।
#WATCH | Delhi: When asked about Congress and other Opposition parties carrying copies of the Constitution to the Parliament today, Congress MP Rahul Gandhi says, "...The attack that the PM and Amit Shah are launching on the Constitution is not acceptable to us, we will not let… pic.twitter.com/1d8inFNxEp
— ANI (@ANI) June 24, 2024
मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं। हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए।