Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के 18 वें दिन बुधवार (18 दिसंबर) को डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया। कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया। कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री शाह के बयान से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान हुआ है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस सांसदों ने जय भीम के नारे लगाए। भाजपा ने इसे "ढोंग" करार दिया। इसे लेकर पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
अर्जुन राम मेघवाल का कांग्रेस सांसदों पर पलटवार
कांग्रेस ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दबे-कुचले समाज को अधिकार दिलाए। वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास अंबेडकर के अपमान से भरा हुआ है। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस का डॉ. अंबेडकर को अपमान करने का इतिहास रहा है और अब यह सदन में उनको लेकर ढोंग कर रही है। इसके बाद कांग्रेस और दूसरे विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। शोर शराबे के बीच लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।
अमित शाह के किस बयान पर हुआ विवाद
मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया था। शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस ने जितनी बार डॉ. अंबेडकर का नाम लिया है अगर उतनी बार भगवान का नाम ले लिया तो इन नेताओं को स्वर्ग में जगह मिल जाती। कांग्रेस सांसदों ने इस बयान को आपत्तिजनक बताया। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह अंबेडकर की भक्ति का अपमान है।
राज्यसभा में भी अंबेडकर को लेकर हंगामा
राज्यसभा में भी कांग्रेस के सांसदों ने डॉ भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवित रहते उनका कितना ज्यादा अपमान किया। कांग्रेस ने कई साल तक बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं देने दिया। कांग्रेस ने साजिश रचकर बाबा साहेब को 1952 के चुनाव में हरवाया। उनके जैसे शख्स को हरवाकर कांग्रेस ने इस देश के साथ खिलवाड़ किया है।
वोट के लिए बाबा साहेब का नाम लेना निंदनीय
किरेन रिजिजू ने कहा कि आज कांग्रेस बाबा साहेब का नाम लेकर ये लोग छल-कपट कर रहे हैं। केंद्रीय संसदीय मंत्री ने कहा कि मैं एक बौद्ध हूं, मैं बाबा साहेब के सिद्धांतों और उनके बताए रास्ते पर चलता हूं। पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट में एक बौद्ध को कानून मंत्री बनाया था। आज ये लोग ढोंग कर रहे हैं। सिर्फ वोट बैंक के लिए बाबा साहेब का नाम लेना निंदनीय है।
कांग्रेस सांसद ने शाह के बयान को बताया आपत्तिजनक
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि कल गृह मंत्री शाह ने एक बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितनी बार अंबेडकर का नाम लेती है उतरी भगवान का नाम लेती तो उन्हें स्वर्ग मिल जाता। मैं हाथ जोड़कर यह अनुरोध करता हूं कि किसी भी व्यक्ति की भक्ति को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करें। अंबेडकर जी ने इस देश के दबे-कुचले लोगाें और वंचित वर्ग के लोगों को अधिकार दिलाया। इन लोगों को संविधान देकर एक तरह का सुरक्षा कवच दिया।
लोकसभा में नए विधेयकों पर चर्चा
हंगामे के बीच लोकसभा में 'द बिल्स ऑफ लैडिंग बिल, 2024' और 'द ऑयलफील्ड्स (रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट) एमेंडमेंट बिल' पेश किए गए। वहीं, राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'द बैंकिंग लॉ (अमेंडमेंट) बिल' और अमित शाह ने 'द डिजास्टर मैनेजमेंट (अमेंडमेंट) बिल' रखा।सपा सांसद राम गोपाल यादव ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल को जेपीसी के पास भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान की संरचना में बदलाव लाता है। भाजपा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बिल संविधान के दायरे में है। 17 दिसंबर को बिल पेश करते समय हुए मतदान में भी इसे लेकर जोरदार बहस हुई थी।