संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी। शीत कालीन सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर हंगामा होने के आसार भी बन रहे हैं।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी के बाद बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। देश के विपक्षी दल वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं और देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं। इसलिए पूरी संभावना है कि इस बिल को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीट टकराव देखने के लिए मिले।
इसके अलावा वक्फ विधेयक पर गठित जेपीसी संसद के शीतकालीन सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। इस पर भी हंमामे के आसार हैं। बता दें कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर बोलते हुए कहा था कि यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में दो और खानयार में एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया; सेना का ऑपरेशन जारी