Salman Khan Threat : फिल्म अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विक्रम है। इसे बुधवार को (06 नवंबर) मुंबई लाया जाएगा।

आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। आरोपी ने धमकी देने के साथ ही सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जानकारी दी कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को यह धमकी दी गई थी।

आरोपी ने धमकी में कहा था कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है, तो उसे हमारे समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या पांच करोड़ रुपये देने होंगे। ऐसा नहीं  करने पर एक्टर को जान से मार दिया जाएगा। हमारे गैंग के लोग आज भी सक्रिय हैं।

लॉरेंस के नाम पर छुटभैया दे रहे धमकी  
कुछ दिन पहले बरेली निवासी मोहम्मद तैयब ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 20 वर्षीय एक युवक को मुंबई पुलिस ने नोएडा सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया था। उसने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज लिखकर धमकी दी थी। मैसेज में लिखा था- 'सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे, अंजाम बुरा होगा।'

सलमान खान के पीछे पड़ा है बिश्नोई गैंग
बता दें कि विजयादशमी की रात में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने ली थी। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सलमान खान के घर पर गोलियां तक चलाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सरकार नहीं कर सकती हर निजी संपत्ति पर कब्जा, पलटा अपना 45 साल पुराना फैसला