PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ, जल्दी करें Apply; जानें कौन कर सकता है आवेदन

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ कर दिया गया है। ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय अधिकतम 9 लाख रुपए सालाना है। वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी शहर में अपना खुद का मकान चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा कि पात्र परिवारों को चिह्नित कर आवास का लाभ दिलाएं।
किसको मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। जिसमें दुर्बल आय वर्ग के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय तीन लाख रुपये, निम्न आय वर्ग की वार्षिक आय अधिकतम तीन से छह लाख रुपये और मध्यम वर्ग के परिवार की वार्षिक आय नौ लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए। जो परिवार इस कैटेगरी में आते हैं वो योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 पात्र लाभार्थियों को घर बनाने या खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, पात्र लाभार्थी https://t.co/aag3QghrtF के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं (1/2)#PMAYUrban-2.0 pic.twitter.com/QFC82L9VVp
— Housing For All (@PMAYUrban) December 15, 2024
प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि गौतमबुध्द नगर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी फेज 2.0 संचालित की गई है। जिसमें गरीब और मध्यम परिवारों को शहरी क्षेत्र में आवास निर्माण, खरीदने व किराये पर लेने वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र परिवार आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना में सिर्फ वही परिवार पात्र होंगे। जिनके पास देश में कहीं भी पक्का आवास नहीं है। एक लाभार्थी परिवार में पति-पत्नी, विवाहित पुत्र और पुत्री शामिल होगी। इसके अलावा जिन परिवारों को पिछले 20 वर्षों में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा लाभ दिया जा चुका है। वे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के लिए अपात्र होंगे।
2.50 लाख रुपये मिलेंगे
इस योजना में आवास के लिए 2.50 लाख रुपये मिलेंगे। जिसमें केंद्रीय सहायता 1.50 लाख रुपये और राज्य अंशदान एक लाख रुपये होगा। इसमें आवेदन करने के लिए आप प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल लिंक pmaymis.gov.in पर क्लिक करें। या नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS