PM Kisan Utsav Day: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त किसानों के खाते में मंगलवार, 18 जून को आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रगतिशील किसानों से संवाद कर उन्हें आवास और डिजिटल क्रेडिट कॉर्ड की सौगात देंगे। इस दौरान 50 किसान आमंत्रित किए गए हैं। जबकि पीएम मोदी 21 किसान प्रगतिशील किसानों से मुलाकात कर उनके कृषि उत्पाद भी देखेंगे।
वाराणसी में मंगलवार शाम चार बजे आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन से पीएम नरेंद्र मोदी 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में सम्मान निधि के 17वीं किस्त के 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। सम्मेलन में स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण-पत्र भी देंगे।
केंद्र सरकार 18 जून को पंजीकृत किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए मंगलवार को पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सागर जिले में होना है। सतना के कृषि विकास केंद्र में आयोजित कार्यक्रम विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह शामिल होंगे।
क्या है किसान सम्मान निधि?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में 6 हजार की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है। मध्य प्रदेश में यह राशि डबल हो जाती है। यहां छह हजार रुपए केंद्र सरकार और 6 हजार रुपए राज्य सरकार देती है। यानी किसानों के खाते में 12 हजार रुपए आते हैं।
किसान सम्मान निधि का चेक करें स्टेटस
किसान सम्मान निधि का स्टेप्स चेक करने सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद पोर्टल के होमपेज पर Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें। इसमें पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें। Know Your Status खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर औैर आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। इसके बाद मांगी हुई डिटेल्स दर्जकर स्टेटस चे कर सकते हैं।
एप की मदद से करें चेक
पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए भी स्टेटस चेक कर करते हैं। Google Play Store या Apple App Store से पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड कर पंजीकरण संख्या या आधार नंबर दर्ज करें। फिर ओटीपी दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करें। फिर लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें। स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति दिखने लगेगी।
किसान उत्सव का लाइव प्रसराण
- किसान उत्सव का कार्यक्रम ब्लॉक स्तर होगा। सभी पंचायतों में इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए हल्का पटवारियों को नोडल आफिसर नामित किया गया है। वह किस्त प्राप्त करने हितग्राहियों को ई-केवायसी, आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक कराकर पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस करने संबंधी जानकारी दें।
- सभी को MYGOV प्लेटफार्म पर किसानों के पंजीयन कराकर उन्हें कार्यक्रम से लाइव जोड़ने के लिए कहा गया है। वीडियो कांफ्रेंस लिंक (https://pmindiawebcast.nic.in/) के जरिए भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।
कृषि मंत्री का 100 दिन का एजेंडे पर जोर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 100 दिन के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। बताया कि खेती किसानी हमेशा सरकार की प्राथमिकता रही है। पीएम-किसान योजना के जरिए सीधे बैंक अकाउंट में रुपए भेजकर किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास है। देश में सर्वाधिक रोजगार कृषि क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे हैं। खेती को लाभकारी बनाने जल्द ही 100 दिन का एजेंडा लाया जाएगा।