PM Modi's Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार (17 सितंबर) को अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। गुजरात के सूरत में लोग इसे बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस खास मौके पर सूरत में कई कारोबारियों ने 100% तक डिस्काउंट और फ्री सर्विस प्रदान करने का ऐलान किया है। पीएम मोदी बर्थडे के मौके पर ओडिशा में रहेंगे और राज्य की महिलाओं को सुभद्रा योजना की सौगात देंगे, जिसमें लाभार्थियों को 5000 रुपए की पहली किस्त जारी करेंगे।
जश्न में व्यापारियों का मिला सहयोग
- BJP नेता पूर्णेश मोदी ने बताया कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र में कई स्थानीय कारोबारी पीएम मोदी के जन्मदिन पर 10% से लेकर 100% तक की छूट देंगे। यह परंपरा हर साल प्रधानमंत्री के सम्मान में सेवा कार्यों के रूप में मनाई जाती है। इसमें होटल, रेस्टोरेंट, क्लीनिक, सब्जी बाजार और बेकरी जैसे कई व्यवसाय शामिल होंगे।
- पूर्णेश मोदी ने आगे कहा, "हम हर साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा कार्य करते हैं। इस बार 2500 व्यापारी 10% से 100% तक की छूट रहे हैं। 110 ऑटो-रिक्शा उस दिन 100% छूट देंगे। हम हर साल इसकी अपील करते हैं, लेकिन कोई भी कारोबारी अपनी मर्जी से इसमें शामिल होता है।"
सूरत में ऑटो की मुफ्त सवारी
सूरत में ऑटो यूनियन भी पीएम मोदी जन्मदिवन के जश्न में शामिल हो रही है। यूनियन के अध्यक्ष राजू भंडारी ने कहा, "हम पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। इस दिन हम मुफ्त सवारी देंगे, जो 16 सितंबर सोमवार को होगी।"
दुकानों पर मिल रहा डिस्काउंट
सूरत के दुकानदार भी इस मौके पर मिलने वाली छूट को लेकर उत्साहित हैं। एक ग्राहक ने बताया, "त्योहारों के चलते हम खरीदारी कर रहे हैं और हमें पता चला कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। हमें यहां अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, इसलिए हमने कुछ सामान खरीदा है।"
ओडिशा की महिलाओं को मिलेगी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर ओडिशा का दौरा करेंगे और यहां 'सुभद्रा योजना' की शुरुआत करेंगे। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए हर साल 50 हजार रुपए देने का वादा किया था। 17 सितंबर को पीएम मोदी इस योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 5 हजार रुपए की पहली किस्त जारी करेंगे।