Viksit Bharat Young Leaders Dialogue: पीएम मोदी ने युवाओं को किया संबोधित, बोले- अगले 25 सालों के रोडमैप में यूथ की भूमिका अहम

PM Modi addressed Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025
X
विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद में PM मोदी का संबोधन।
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद 2025’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि अगले 25 सालों के रोडमैप में यूथ की भूमिका अहम रहने वाला है।

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue: नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद 2025’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को भारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम शुक्रवार (12 जनवरी) को स्वामी विवेकानंद की जयंती (National youth day) के अवसर पर आयोजित किया गया।

पीएम मोदी ने युवाओं को किया संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज भारत मंडपम का यह मंच युवाओं की ऊर्जा से भरा हुआ है। स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर अटूट विश्वास था। वे कहा करते थे कि नई पीढ़ी हर समस्या का समाधान खोज लेगी। उसी तरह मुझे भी युवाओं पर गहरा भरोसा है। उनके उत्साह और प्रतिभा से भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।”

देश की विकास में युवाओं की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि भारत के अगले 25 सालों को विकसित भारत बनाने के लिए हर क्षेत्र में उनके योगदान की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अभी कुछ महीने पहले इसी भारत मंडपम में G20 समिट हुई थी, जहां वैश्विक नेता भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा कर रहे थे। आज वही मंच भारत के युवाओं के उत्साह और विजन का गवाह बन रहा है।”

विकसित भारत का सपना आपके हाथों से पूरा होगा
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हमेशा माना है कि भारत के युवाओं की ताकत से देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। विकसित भारत का सपना आपके हाथों से पूरा होगा।

3,000 युवाओं ने लिया भाग
कार्यक्रम में देशभर के 3,000 युवाओं ने भाग लिया, जिन्हें चयन प्रक्रिया के तहत आमंत्रित किया गया था। इस संवाद ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया, बल्कि उनके योगदान के महत्व को रेखांकित भी किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story