LPG सिलेंडर Rs 100 रुपए सस्ता हुआ: International Women Day पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान

PM  Narendra Modi
X
PM Narendra Modi
PM Modi Announces: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की। यह घोषणा खुद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए की है।  

PM Modi Announces: देश के मध्यमवर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की। यह घोषणा खुद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए की है।

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, खासकर हमारी नारी शक्ति को फायदा होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मदद बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।'

उन्होंने कहा, 'खाना पकाने की गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा उद्देश्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवनयापन को आसान बनाने में हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।'

एक दिन पहले सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को दी राहत
केंद्र सरकार ने गुरुवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी। पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी थी। 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है।

पीएम मोदी ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं
एक्स पर एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और दयालुपन को वंदन करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि यह पिछले दशक में सरकार की उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story