PM Modi In Maharashtra :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार(19 सितंबर) को महाराष्ट्र के वर्धा में कई परियोजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस पर मला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देशभक्ति की भावना खत्म हो चुकी है। जब मैंने गणपति पूजा की, तो कांग्रेस के लोग बेचैन हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न केवल देश की संस्कृति और परंपराओं की अनदेखी की, बल्कि गणपति पूजा जैसे आयोजनों से भी उन्हें परेशानी होती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 8 लाख लोगों को मिली ट्रेनिंग
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) की भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा उकि इस योजना के तहत एक साल में 8 लाख लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। इसके माध्यम से गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने 75 हजार लाभार्थियों को लोन दिया गया है और 1 लाख से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन स्किल सर्टिफिकेट दिए गए हैं।
महाराष्ट्र के किसानों के साथ हो रही थी राजनीति: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बाद में महा विकास आघाड़ी सरकार ने किसानों को केवल राजनीति का हिस्सा बनाया। विशेष रूप से महाराष्ट्र के कपास किसानों को बदहाली में धकेल दिया गया। जब 2014 में देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनी, तभी टेक्सटाइल पार्क का काम शुरू हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, एससी/एसटी और ओबीसी वर्गों (SC/ST, OBC) के विकास को जानबूझकर रोका। कांग्रेस दलित विरोधी और पिछड़ा विरोधी सोच रखती है। जबकि, बीजेपी सरकार ने PM Vishwakarma Yojana के जरिए इन वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
पीएम विश्वकर्मा योजना से 30 लाख कारीगरों को होगा फायदा
पीएम मोदी ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके पहले चरण में कारीगरों को 1 लाख रुपये का लोन 5% ब्याज दर पर मिलेगा, जबकि दूसरे चरण में यह राशि 2 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएगी।
प्रधानमंत्री ने पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार(19 सितंबर को) पीएम मोगा इंटिग्रेडेट टेक्सटाइल रिजन्स एंड अप्पेरल (PM Mega Integrated Textile Regions and Apparel (PM MITRA)) पार्क की आधारशिला रखी। इस पहल का उद्देश्य राज्य में कपड़ा उद्योग को प्रोत्साहन देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। इस पार्क से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है। (PM MITRA Park, Amravati)
‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र’ योजना का शुभारंभ
पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र’ योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत युवाओं को नए कौशल सिखाए जाएंगे, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस योजना का उद्देश्य राज्य में कौशल विकास को बढ़ावा देना है।
#WATCH | Wardha, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of PM Mega Integrated Textile Regions and Apparel (PM MITRA) Park at Amravati, Maharashtra.
— ANI (@ANI) September 20, 2024
Prime Minister also launched the “Acharya Chanakya Skill Development Center” scheme of Government of… pic.twitter.com/Te2HHU4wLL
‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर स्टार्टअप योजना’ लॉन्च
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना’ का भी उद्घाटन किया। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को उद्यमिता में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। इसका मकसद महिलाओं के स्टार्टअप को वित्तीय और प्रशासनिक सहायता प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्धा में PM Vishwakarma Scheme के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण वितरित किए। इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और मजदूरों को वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे उन्हें अपनी आजीविका सुधारने में मदद मिले। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कई कारीगरों को सम्मानित भी किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes certificates and loans to PM Vishwakarma beneficiaries, Wardha, Maharashtra
— ANI (@ANI) September 20, 2024
CM Eknath Shinde, Deputy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar are also present. pic.twitter.com/B0F91FZnFr
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास की योजनाओं पर चर्चा की। नेताओं ने कहा कि यह योजनाएं महाराष्ट्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। अमरावती में शुरू किए गए PM MITRA पार्क और अन्य योजनाओं के माध्यम से महाराष्ट्र में औद्योगिक विकास को तेजी मिलने की बात कही जा रही है।