PM Modi in Peris: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के दौरे पर फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे हैं। इस दौरान वे 11 फरवरी को आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट 2025 की सह अध्यक्षता करेंगे। इस समिट का मुख्य उद्देश्य AI के जिम्मेदार उपयोग पर चर्चा करना है, ताकि यह तकनीक मानवता के भले के लिए काम कर सके और इसके खतरों को नियंत्रित किया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी की यह सातवीं यात्रा है, इससे पहले वे 2023 में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर पेरिस पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा- राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर मैं 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहूंगा और पेरिस में AI समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Paris, France.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
PM Modi will co-chair the AI Action Summit on 11th February.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/w62rAQl4Ry
फ्रांस यात्रा के मुख्य बिंदु
फ्रांस में पीएम मोदी का दौरा सिर्फ AI समिट तक सीमित नहीं है। वे मार्सिले शहर में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे और इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) परियोजना का दौरा करेंगे। यह परियोजना दुनिया का सबसे बड़ा थर्मोन्यूक्लियर प्रयोगात्मक रिएक्टर है, जो वैश्विक ऊर्जा की भविष्यवाणी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, पीएम मोदी पहले और दूसरे विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारग्यूज युद्ध समाधि स्थल भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा को भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया और कहा कि अमेरिका दौरे पर दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा।
फ्रांस सरकार का सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में फ्रांस सरकार ने 10 फरवरी को एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया है। इस डिनर में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के अलावा कई अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे। यह डिनर पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण है।
"PM Narendra Modi arrived in Paris to a special welcome. Warmly received by the Minister of the Armed Forces Sébastien Lecornu of France at the airport.", tweets Randhir Jaiswal, official spokesperson, MEA pic.twitter.com/IAMAmzvxex
— ANI (@ANI) February 10, 2025
AI समिट का महत्व
11 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित AI समिट में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अन्य वैश्विक नेताओं और विशेषज्ञों का भी जमावड़ा होगा। इस समिट का उद्देश्य AI तकनीक के प्रभावी और सुरक्षित उपयोग पर चर्चा करना है। पिछले साल 2023 में यह समिट ब्रिटेन में और 2024 में साउथ कोरिया में आयोजित की गई थी। इस समिट में ग्लोबल पॉलिटिक्स पर भी चर्चा हो सकती है और AI के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समिट में फ्रांस के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करने की योजना बनाई है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत हो सकें।
अमेरिका दौरे की तैयारी
फ्रांस दौरे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। यह दौरा डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर हो रहा है और पीएम मोदी ने कहा है कि वे ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप के साथ काम करने का अनुभव बेहद सकारात्मक बताया और अब दोनों देशों के बीच साझेदारी को और बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि फ्रांस और अमेरिका के साथ संबंधों को और गहरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। AI समिट में उनकी सहभागिता, ITER परियोजना का दौरा और अमेरिका के साथ बढ़ती साझेदारी से भारत की वैश्विक स्थिति और मजबूत होगी।