PM Modi Inaugurates World's Largest Grain Storage Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके तहत 11 राज्यों में गोदामों का उद्घाटन और 500 गोदामों का शिलान्यास किया गया है। इसका संचालन 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) में किया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस दौरान सहकारी क्षेत्र की अन्य कई बड़ी योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।
18 हजार पैक्स हुए कंप्यूटराइज्ड
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार और देश ने सहकार से समृद्धि का जो संकल्प लिया है। इस संकल्प को साकार करने की दिशा में आज हम और आगे बढ़ रहे हैं। देश के कोने-कोने में हजारों वेयर हाउस बनाए जाएंगे। हजारों गोदाम बनाए जाएंगे। आज सरकार ने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना शुरू की है। आज 18 हजार पैक्स के कंप्यूटराइजेशन का बड़ा काम भी पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सहकारिता महज व्यवस्था नहीं बल्कि यह एक भावना है। सहकार, जीवनयापन से जुड़ी एक सामान्य व्यवस्था को बड़ी औद्योगिक क्षमता में बदल सकता है। ये देश की अर्थव्यवस्था, खासकर ग्रामीण और कृषि से जुड़ी अर्थव्यवस्था के कायाकल्प का एक प्रमाणिक तरीका है।
अमित शाह ने पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने पैक्स को मजबूत करने के लिए निवेश की सुविधा देने के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पैक्स को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी जी ने 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। आज 18 हजार पैक्स लॉन्च किए जा रहे हैं। इसके साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना भी शुरू की जा रही है।