JD Vance India Visit: जेडी वेंस से मिले PM मोदी, परिवार का गर्मजोशी से किया स्वागत; दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

PM Modi-JD Vance Meeting
X
PM Modi Talk JD Vance: जेडी वेंस से मिले PM मोदी, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की प्रगति का स्वागत; बच्चों को दिया स्पेशल गिफ्ट।
PM Modi Talk JD Vance: पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार (21 अप्रैल) को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते की प्रगति का स्वागत किया। कहा, दोनों देशों के कल्याण पर केंद्रित है।  

JD Vance India Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार (21 अप्रैल) को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की। दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की प्रगति समीक्षा की। साथ ही उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया।

जेडी वेंस बोले-PM मोदी एक महान नेता
अमेरिकी राष्ट्रपति ने X पर पीएम मोदी की पोस्ट रिट्वीट कर लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान नेता हैं। उनसे मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी। पीएम मोदी ने मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालुता दिखाई। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में भारतीयों के साथ हमारी मित्रता और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं।

भारत-अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग का रोडमैप तैयार
प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस से मुलाकात के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने फरवरी में हुई वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक चर्चा को याद किया। कहा, भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग का रोडमैप तैयार किया गया है।

द्विपक्षीय व्यापार समझौताे की प्रगति पर चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी और जेडी वेंस ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए दोनों देशों के बीच हुई महत्वपूर्ण वार्ता की प्रगति का स्वागत किया। कहा, यह वाता दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित है।

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी ने आधिकारिक बयान में कहा, आगे भी इसी तरह से रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही आगे बढ़ने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया।

एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को ही भारत पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत हुआ। 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर प्रधानमंत्री मोदी ने आगवानी की। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों ने भी पीएम मोदी से बातचीत की।

वेंस फैमिली का गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस, उषा वेंस और उनके बच्चों (इवान, विवेक और मीराबेल) का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपराष्ट्रपति को गले लगाया और उषा वेंस से बातचीत की। साथ ही जेडी वेंस के बेटों से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने उन्हें मोर पंख भेंट किया। वेंस परिवार ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story