PM Modi meet former Infosys CEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफोसिस के पूर्व CEO और Vianai Systems के संस्थापक विशाल सिक्का से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में वर्ल्ड लेवल पर नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विशाल सिक्का ने सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पीएम मोदी से मिलना एक सम्मान की बात थी। AI और इसके भारत पर प्रभाव को लेकर उनके साथ विस्तृत चर्चा प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रही। उनकी तकनीक की गहरी समझ और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ जोड़कर समाज के उत्थान के लिए उपयोग करने का दृष्टिकोण अद्वितीय है।"
प्रधानमंत्री ने सिक्का के पोस्ट का जवाब देते हुए इस बातचीत को 'सार्थक' बताया और कहा, "भारत AI में नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश AI नवाचार को बढ़ावा और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।"
IndiaAI मिशन की मंजूरी
भारत सरकार ने मार्च 2024 में IndiaAI मिशन को मंजूरी दी थी, जिसके लिए ₹10,371.92 करोड़ का बजट तय किया गया है। इस मिशन का उद्देश्य AI नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक समग्र तंत्र (Holistic mechanism) तैयार करना है। इसके तहत कंप्यूटिंग की पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना, डेटा की गुणवत्ता में सुधार करना, स्वदेशी AI क्षमताओं का विकास करना, टॉप AI टैलेंट को आकर्षित करना, सामाजिक प्रभाव वाले AI प्रोजेक्ट्स को सुनिश्चित करना और इथिकल AI को बढ़ावा देना है।
IndiaAI मिशन का क्रियान्वयन डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) के तहत IndiaAI स्वतंत्र व्यापार प्रभाग (IBD) द्वारा किया जाएगा।
Vianai Systems क्या है?
वियनाई सिस्टम्स 2019 में लॉन्च किया गया एक ह्यूमन-सेंट्रिक AI प्लेटफॉर्म और प्रोडक्ट्स कंपनी है। इसका मुख्यालय पैलो ऑल्टो, कैलिफोर्निया में स्थित है। यह कंपनी AI को मानवीय मूल्यों के साथ जोड़कर समाज को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है।